थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत देवाल विकासखंड के तमाम गांवों में पिछले 5 वर्षों के दौरान किए गए कार्यों में भारी अनियमितता बरतने के आरोपों की उच्चस्तरीय जांच की मांग तेजी के साथ बढ़ने लगी है।
![](http://uttarakhandsamachar.com/wp-content/uploads/2022/11/IMG-20221118-WA0105.jpg)
इस मामले की जांच की मांग को लेकर अब व्यापार संघ देवाल भी आगे आ गया हैं। संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत एवं महामंत्री चंद्रशेखर मिश्रा ने भी मुख्यमंत्री को भेजे एक ज्ञापन में देवाल ब्लाक के अंतर्गत ऊर्जा निगम की एजेंसी के द्वारा विद्युतीकरण में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने, विद्युतीकरण का कार्य पूरा कराए जाने की मांग की है।
ReplyForward
|