प्रकाश कपरूवाण
देहरादून/जोशीमठ।
बदरी-केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने लोनिवि के मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर जोशीमठ में मारवाड़ी चौक से सिंहधार.नरसिंह मंदिर मोटर मार्ग के साथ ही पंच बदरी में एक योगबद्री मंदिर पांडुकेश्वर की सड़क की मरम्मत यात्रा शुरू होने से पूर्व किए जाने की अपेक्षा की है।
मुख्य अभियंता को भेजे पत्र मे कहा गया है कि वर्ष 2013 की आपदा के दौरान बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग से योगबद्री मंदिर संपर्क मोटर मार्ग करीब एक सौ मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसकी आज तक मरम्मत नहीं हो सकी। सड़क संपर्क नहीं होने से स्थानीय निवासी के साथ ही श्रद्धालुओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस पत्र में उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने जोशीमठ मे बद्रीनाथ यात्रा का मुख्य मोटर मार्ग सिंहधार-नरसिंह मंदिर कई स्थानों में भू धंसाव के कारण क्षतिग्रस्त हुआ है, गतवर्ष भी यात्राकाल के दौरान ही यह सड़क भू.धंसाव के कारण बाधित हो गई थी, जिससे बद्रीनाथ जाने वाले श्रद्धालु भगवान नरसिंह के दर्शनों से वंचित रहे थे।
पत्र में कहा गया है कि श्री बद्रीनाथ यात्रा शुरू होने से पूर्व इस मार्ग का सुधारीकरण/डामरीकरण के साथ ही नालियों का निर्माण किया जाना बेहद आवश्यक है।
मुख्य अभियंता को भेजे पत्र की प्रति जिलाधिकारी चमोली को भी प्रेषित की गई है।