थराली से हरेंद्र बिष्ट।
पिछले एक माह से इस विकासखंड के अंतर्गत सोल डुंग्री क्षेत्र में लगातार हमला करके 5 लोगों को बुरी तरह घायल कर चुके भालू को पकड़ने की मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी थराली ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से वन्यजीव प्रतिपालक देहरादून को एक ज्ञापन भेजा है।
वन्यजीव प्रतिपालक देहरादून को एसडीएम थराली के माध्यम से भेजें गए ज्ञापन में ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवी जोशी, पृथ्वी सिंह, सोल विकास समिति के अध्यक्ष चरण सिंह रावत आदि ने कहा है कि पिछले एक माह के दौरान सोल क्षेत्र के रूईसाड़, डुंग्री, बूंगा आदि गांवों जोकि आपस में लगें हुए गांव में भालू का आतंक छाया हुआ है। एक माह के अंदर उसने 5 लोगों पर हमला करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया है। जिस कारण स्कूली बच्चों के साथ ही आम लोगों का अकेले में आना जाना दूभर हो गया है। भालू को लेकर पूरे सोल क्षेत्र में दहशियत बनी हुई हैं। उन्होंने लोगों पर हमला कर रहे भालू को पकड़ कर कही दूर छोड़ने अथवा अन्य उपाय किए जाने की मांग करते हुए कहा है कि तत्काल इस पर कार्रवाई नही होने पर मजबूरन क्षेत्रीय जनता को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।