अल्मोड़ा पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक के आह्वान पर राज्य में बैकलॉग के पदों पर विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरे जाने की मांग को लेकर पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट डॉ प्रमोद कुमार के नेतृत्व में पांच सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेजा पीपुल पार्टी ऑफ इंडिया द्वा इससे पहले चौघान पाटा में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया वक्ताओं ने कहा कि राज्य की राज्य गठन के 20 वर्ष बीतने के उपरांत भी अनुसूचित जाति जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग को अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है 26 वर्षों में इन वर्गों के संवैधानिक अधिकार एक-एक कर समाप्त किए जा रहे हैं जिसमें उत्पीड़न की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है तथा इन 20 वर्षों में सत्ता में काबिज रहे दलों ने मात्र चुनाव के समय इन्हें बरगलाने के अलावा बोट बैंक मात्र समझाने के सिवा कुछ नहीं किया वक्ताओं ने कहा कि यदि सरकार ने शीघ्र ही हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगाराज्य सरकार के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में अब तक के खाली पड़े बैकलाॅक के पदों को विशेष भर्ती अभियान चलाकर भरने के निर्देश जारी किए जाएं।. राज्य सरकार के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में कार्यरत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के कर्मियों को पूर्व की भाँति पदोन्नति में प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाए व अन्य पिछड़े वर्ग के कर्मियों को भी उनकी जनसंख्या के अनुपात में पदोन्नति में प्रतिनिधित्व प्रदान किया जाए।. बी0एड0 व विभिन्न प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में प्रदान कि जाने वाली छात्रवृत्ति प्रत्येक जनपद में समान रूप से प्रदान कि जाए, व सैकड़ों छात्रों को पाठ्यक्रम पूरा होने के कई वर्ष बीतने के उपरान्त भी अभी तक छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ है। उसे भुगतान के आदेश जारी किए जाए व छात्रवृत्ति प्रदान करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया को सरल व व्यवहारिक बनाया जाए।. उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन के दौरान हुए विभिन्न प्रदर्शनों व कार्यक्रमों में अपने वाद्ययंत्रों के साथ सम्मिलित हुए सभी कलाकारों व वाद्ययंत्रवादकों को भी राज्य आन्दोलनकारी चिन्ह्ति कर सुविधाएं प्रदान की जाए।राज्य के अन्तर्गत निवास करने वाले अनुसूचित जाति वर्ग के ऐसे लोग जो पीढ़ियों से जिस भूमि में कार्य करते आ रहे है उन्हें उस भूमि में काबिज घोषित किया