

देहरादून। 29 जून को प्रातः छह बजे तक चले पिछले हफ्ते जारी किए गए कोरोना कर्फ्यू के आदेश को जारी रखने के लिए कल देर रात शासन ने एसओपी जारी किया था, इसमें संशोधन करते हुए बारह घंटे बाद एक नया एसओपी जारी किया गया है। नए एसओपी में चार धाम यात्रा को लेकर संशोधन किया गया है। अब अगले आदेशों तक चार धाम यात्र को स्थगित कर दिया गया है।
28 जून की देर रात्रि को शासन द्वारा कोरोना कर्फ्यू को लेकर एसओपी जारी किया गया था। जिसमें 1 जुलाई से आंशिक रूप से चार धाम यात्रा शुरू करने का निर्णय किया गया था। जो धाम जिस जिले में है, उस जिले के निवासी उस धाम की यात्रा कर सकते थे। चमोली जिले के लोग बदरीनाथ, रुद्रप्रयाग जिले के लोग केदारनाथ और उत्तरकाशी जिले के लोग गंगोत्री-यमुनोत्री के दर्शन कर सकते थे। इस एसओपी में संशोधन करते हुए अब नई एसओपी जारी की गई है। नई एसओपी में बाकी प्रावधान वही रहेंगे, केवल चार धाम यात्रा के प्रावधानों में परिवर्तन किया गया है। चार धाम यात्रा को अब अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है। ऐसा हाई कोर्ट के आदेश के क्रम में किया गया है।