डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका क्षेत्र में पेयजल की बढ़ती किल्लत से निजात की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने जल संस्थान कार्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही पेयजल आपूर्ति जल्द ही उचित रूप से बहाल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। सोमवार को जल संस्थान कार्यालय में आक्रोश व्यक्त कर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने बताया नगर मुख्य बाजार, मिस्सरवाला कलां, चाँदमारी आदि क्षेत्र में बीते कई दिनों से पेयजल की भारी किल्लत है। सभासद मनीष धीमान ने कहा कि इतनी गर्मी में पिछ्ले कुछ दिनों से भारी पेयजल किल्लत है जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बताया की प्रति दिन केवल कुछ मिनटों के लिए ही पानी की सप्लाई की जा रही है जो की पीने के लिए भी प्रयाप्त मात्रा में नही है। प्रदर्शन में दीपक तिवारी, कमल सिंह, संजीव पाठक, सपना पाल, संदीप, रेनु, दीपा चौधरी, कृष्णा देवी आदि थे।











