जोशीमठ।(लक्ष्मण सिंहनेगी) चमोली तपोवन विष्णु गाड़ 520 मेगावाट जल विद्युत परियोजना जो धोली नदी पर निर्माणाधीन है माह जनवरी 2023 जोशीमठ में अत्यधिक भूधसाव के कारण जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति की मांग थी कि विष्णु गांड़ तपोवन जल विद्युत परियोजना की टनल के कारण जोशीमठ में भूमिगत पानी आया है और जोशीमठ का जो नुकसान हुआ है वह कंपनी के कारण हुआ है वहीं दूसरी तरफ तपोवन क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने एक ज्ञापन भेजकर इस परियोजना को शुरू करने की मांग की है उनका कहना है कि सरकार के द्वारा तमाम जांच एजेंसियों से जांच करा दी है एनटीपीसी को क्लीन चिट मिल गई है अब परियोजना का काम शुरू किया जाए स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा विगत 4 माह से परियोजना में काम करने वाले लोग बेरोजगार हो गए हैं इस परियोजना का पहले से ही विवाद का नाता रहा है शुरू में जब परियोजना शुरू हो रही थी उस समय भी पर्यावरण प्रभाव आकलन रिपोर्ट को लेकर के जोशीमठ में जोरदार विरोध किया गया था और वर्ष 2021 में रैणी आपदा के कारण भी सैकड़ों लोगों की मौत हो गई थी जिसमें एनटीपीसी को भारी नुकसान हुआ था 2023 में जोशीमठ आपदा के कारण यह कंपनी विवादों में आ गई थी अब कुछ लोगों ने प्रयोजना के काम शुरू करने की मांग की है देखना होगा कि इस प्रकरण में जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति का क्या अगला कदम होगा आजकल जोशीमठ बचाओ संघर्ष समिति ने अपना 107 दिन आंदोलन के बाद अपना आंदोलन स्थगित किया है समाप्त नहीं किया है उन्होंने कहा कि हमारी मांग पूरी नहीं होगी तुम कभी भी आंदोलन शुरू कर सकते हैं। यह देखना होगा कि एक तरफ जोशीमठ वाली परियोजना की विरोध में है वही तपोवन घाटी के लोग परियोजना को शुरू करने के पक्ष में है। तपोवन के प्रधान भगयूल , ढाक के प्रधान बड़ा गांव की प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तपोवन कनिष्ठ प्रमुख प्रतिमा देवी सहित कई लोगों के हस्ताक्षर हैं की 80% तपोवन विष्णुगढ़ का काम हो चुका है इस काम को शीघ्र शुरू करने की मांग उन्होंने मुख्यमंत्री से एक ज्ञापन के माध्यम से किया है उनका मानना है कि पहाड़ों में जल प्रलय होता रहता है देश में उर्जा की जरूरत के हिसाब से इस प्रयोजनों को पूर्ण करने की मांग इन्होंने किया है।