रिपोर्ट गजेंद्र सिंह चौहान
पुरोला। पुरोला में मतदाताओं व प्रत्याशियों के बीच भ्रम की स्थिति स्पष्ट, जिला पंचायत वार्ड हुडोली में क्षेत्र पंचायत श्रीकोट एवं रामा वार्ड में क्षेत्र पंचायत नौरी को पूर्व की भांति यथावत रहेगी।
आखिर हाईकोर्ट के आदेश के बाद निर्वाचन आयोग ने पुरोला ब्लाक के जिला पंचायत वार्ड हुडोली में क्षेत्र पंचायत श्रीकोट एवं रामा वार्ड में क्षेत्र पंचायत नौरी को पूर्व की भांति यथावत रखने के निर्देश दिए हैं। इन क्षेत्र पंचायत के गाँव का दोनों जिला पंचायतों में चुनाव अधिकारियों के पास सही जानकारी न होने के कारण यहाँ चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी असमंजस की स्थिति मे थे, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्पष्ट कर दिया है कि श्रीकोट क्षेत्र पंचायत के सुनाली, घुंडाड़ा, श्रीकोट, अंगोड़ा जिला पंचायत क्षेत्र हुडोली तथा नौरी क्षेत्र पंचायत के कुमोला तथा नौरी पूर्व की भांति रामा जिला पंचायत वार्ड में रहेंगे। बताते चले कि पुरोला ब्लाक में जिला पंचायत के दो वार्ड बनाए गए हैं। इन वार्डों के सीमाकंन के समय हुडोली वार्ड में क्षेत्र पंचायत श्रीकोट तथा रामा वार्ड मे क्षेत्र पंचायत नौरी शामिल किया गया था, लेकिन सीमांकन का मामला राजनीतिक उठापटक के बीच हाईकोर्ट पहुंच गया, जिस बजह से मतदाता एवम प्रत्याशी भ्रम की स्तिथि में थे ।
आज ब्लाक निर्वाचन कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई कि माननीय उच्च न्यायालय के कल के आदेश से नौरी क्षेत्र पंचायत रामा तथा श्रीकोट क्षेत्र पंचायत हुडोली में शामिल कर दिया गया है। इस मामले को लेकर प्रत्याशी व मतदाता दोनो ही असमंजस की स्थिति में थे लेकिन न्यायालय द्वारा कल दिए गए आदेस के बाद अब सबकुछ स्पष्ट हो गया ।
रिटर्निंग आफिसर चतर सिंह चौहान ने बताया कि जिला अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें इस संबंध में हाई कोर्ट के आदेश का पालन करने के निर्देश जारी किए हैं।
कुल मिलाकर अब मतदाताओं व प्रत्याशियों के बीच भ्रम की स्तिथि अब स्पष्ट हो गई है व इस सबके बीच पोलिंग पार्टियों का अपने मतदान स्थान की ओर रवानगी सुरु हो गई है ।