देहरादून। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने डीएवी कॉलेज में हो रही आंतरिक परीक्षा में धांधली की जांच के विरोध में प्रदर्शन किया एवं प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक से इस्तीफा की मांग की। शनिवार को एबीवीपी के महानगर मन्त्री करन घाघट ने कही की विद्यार्थी परिषद् यह मांग करती हैं कि एचएनबी विश्वविद्यालय के स्तर पर जांच कमेटी इसकी निष्पक्ष जांच करे तथा प्राचार्य व परीक्षा नियंत्रक जल्दी इस्तीफा दे।
प्रदेश के सबसे बड़े महाविद्यालय के हिंदी विभाग की शिक्षिका द्वारा करनपुर स्थित इस्टीट्यूट पर बैकडेट पर प्रतिव्यक्ति न्यूनतम 1000 रुपये लेकर परीक्षा करायी जा रही थी। इस्टीट्यूट में कुल 2754 कॉपी बरामद हुई, साथ ही एक छात्रा पेपर करते हुए पकड़ी गई।
बताया की प्रथम सेमेस्टर में लगभग 5000 विद्यार्थी परीक्षा देते हैं, जिसमें से रिजल्ट आने से पहले ही छात्रों को वाट्सअप कॉल करके छात्रों को पेपर व नकल करायी जाती हैं। छात्रों को फेल व रिएग्जाम का डर दिखा कर बड़े स्तर पर लाखों की धांधली चल रही थी।
जिला सहसयोंजक किरन कठायत ने बताया की प्राचार्य ने शिक्षिका को निष्कासित कर हिंदी विभाग को 3 दिन के लिए सीज कर जांच के लिए कमेटी बनाई गई हैं महाविद्यालय व एबीवीपी ने ठोस व निष्पक्ष जांच के लिए पुलिस में तहरीर दी गयी हैं।
इस दौरान छात्र नेता दयाल बिष्ट, गौरव तोमर, विवेक मंमगाई, सागर तोमर, नागेन्द्र बिष्ट, आयुष कुमेडी, करन नेगी, समृद्धि, लाता, कंचन पंवार, भुवन जोशी आदि उपस्थित रहे।










