रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। चीनी मिल के 2021-2022 के पेराई सत्र के शुभारंभ के दौरान किसान संगठन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शुगर मिल गेट पर जोरदार नारेबाजी के साथ गन्ने के मूल्य को बढ़ाने की मांग करी, किसानों के समर्थन में कांग्रेस के साथ आम आदमी पार्टी व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
सुगर मिल में आ रहे भाजपा नेताओं की गाड़ियों के आगे लेटे किसान व कांग्रेसी कार्यकर्ताए जिससे कुछ देर तक पुलिस और किसानों के बीच गर्मा गर्मी बनी रही व अफरा तफरी मच गई।
किसानों और सभी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए भाजपा सरकार की गाड़ियों के आगे काले झंडे व हाथ के बाजू में काली पट्टी बांधकर विरोध किया।
कांग्रेस नेता मोहित उनियाल अपने समर्थकों के साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले के वाहनों के आगे बैठ गए और कुछ देर तक वाहनों को मिल में जाने नहीं दिया इस दौरान पुलिस को रास्ता बनाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह बीजेपी नेताओं को नील गेट के अंदर किया।
मौके पर मोहित उनियाल, सुरेंद्र खालसा, राजू मौर्य, याकूब अली, फुरकान, गौरव मल्होत्रा, दलजीत सिंह आदि भारी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।