फोटो..वेक्टर जनित रोगों की पूर्व रोकथाम व नियंत्रण की कसरत।
प्रकाश कपरवान
जोशीमठ, चमोली। वैक्टर जनित रोग डेंगू, मलेरिया की पूर्व रोकथाम एवं नियंत्रण को लेकर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में शुक्रवार को स्वास्थ्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने डेंगू की रोकथाम के लिए सबकी भागीदारी, सबकी जिम्मेदारी पर जोर देते हुए स्वास्थ्य विभाग, नगर पालिका, शिक्षा, बाल विकास तथा पंचायतीराज विभाग को आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्रों में पानी की निकासी, नालियों की साफ.सफाई, मच्छर मारने के लिए कीटनाशक दवाओं का छिडकाव, फागिंग करने के साथ ही व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। पंचायतीराज विभाग को सभी ग्राम पंचायतों में भी डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया की रोकथाम हेतु लोगों को जागरूक करने को कहा गया। जिलाधिकारी ने कहा कि डेंगू मच्छर का लार्वा साफ पानी में ही पनपता है। इसलिए लोगों को कूलर, गमलों, वाहन के टूटे टायरों अथवा अन्य टूटे बर्तन, प्लास्टिक सामग्री में रूके पानी इत्यादि को हटाने के लिए अवेयर किया जाए। इस सम्बन्ध में लोगों के बीच फोटो. वीडियो.पम्पलेट इत्यादि के माध्यम से व्यापक प्रचार.प्रसार करने को कहा गया। शिक्षा विभाग को सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में डेंगू की रोकथाम के लिए बच्चों को फुल बाजू की ड्रेस पहनने तथा पोस्टर, पेंटिंग, स्लोगन, निबंध इत्यादि प्रतियोगिता के साथ ही प्रार्थना सभा में बच्चों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। बाल विकास विभाग को आंगनबाडी कार्यकत्री के माध्यम से बच्चों के अभिभावकों को डेंगू, मलेरिया से बचाव के संबध में जानकारी देने को कहा। पब्लिक वाहनों पर भी पोस्टर, पम्पलेट, स्टीकर चस्पा कर लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग को जमा पानी में लार्वा नष्ट करने हेतु लगातार फिल्ड विजिट करने तथा अपने अधीनस्थ सीएचपी, पीएचपी में भी एनएम व आशा वर्कर को प्रशिक्षित करने के निर्देश दिए। जिला मुख्यालय में डेंगू मरीजों के इलाज के लिए सीतापुर अस्पताल गोपेश्वर में आइसोलेशन बैड एवं चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। सीएचसी व पीएचसी में भी डेंगू मरीजों के इलाज हेतु आइसोलेशन बैड तैयार रखने के निर्देश दिए। जल संस्थान को पानी की लिकेज ठीक करानेए बरसाती पानी की बेहतर निकासी एवं टैंकों में नियमित क्लोरिनेशन करने को कहा गया। उन्होंने सभी संबधित विभागों को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही अन्तर विभागीय सहयोग के लिए पहले से ही तैयारी रखने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हंसादत्त पांडे, सीएमओ डा0 केके सिंह, एसीएमओ डा0 उमा रावत, डीईओ आशुतोष भण्डारी, डीपीओ संदीप कुमार, डीपीआरओ राजेन्द्र सिंह गुजियाल आदि उपस्थित थे।











