रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
गुप्तकाशी। पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी विमल रावत द्वारा थाना गुप्तकाशी का अर्द्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान थाने पर नियुक्त गार्द द्वारा पुलिस उपाधीक्षक को सलामी देकर उनका अभिनंदन किया गयाण्उसके बाद उन्होंने थाना परिसर, बैरक, हवालात, मालखाना, भोजनालय का निरीक्षण किया गया। परिसर की साफ.सफाई संतोषजनक पाई गई। भोजनालय का रखरखाव एवं साफ सफाई बहुत अच्छी पाई गई मेस मैनेजर एवं अनुचर को नक्शा पारितोषिक भिजवाने हेतु निर्देशित किया गया।
वही सीओ गुप्तकाशी विमल रावत द्वारा थाने पर उपलब्ध असलाह एवं एम्युनेशन का निरीक्षण कर उपस्थित कार्मिकों से हैण्डलिंग करायी गयी, साथ ही साप्ताहिक रूप से शस्त्रों की सफाई किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

आवंटित आपदा उपकरणो के संचालन की जानकारी ली गयी तथा निर्देश दिये गये कि एस0डी0आर0एफ0 के साथ समन्वय स्थापित कर आपदा उपकरणों के प्रयोग विधि एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिलाया जाये।
थाना अभिलेखों का निरीक्षण किया गया तथा अभिलेखों को अद्यावधिक किये जाने विषयक निर्देश दिये गये। लम्बित मालों का निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाना प्रभारी सहित सभी विवेचकों को निर्देशित किया गया कि लम्बित विवेचनाओं का समय से गुणवत्तपूर्वक निस्तारण करें, बाहरी व्यक्तियों का शत.प्रतिशत सत्यापन किये जाने के निर्देश दिये गये। प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
उत्तराखण्ड पुलिस एप सहित विभिन्न पोर्टलों पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय से निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। थाने पर मौजूद सभी कार्मिकों का सम्मेलन लेकर निर्देशित किया गया कि प्रत्येक बीट अधिकारी/कार्मिक अपनी बीटों का भ्रमण कर वहां की व्यवहारिक जानकारी, गॉवों के वरिष्ठ नागरिकों, ग्राम चौकीदार से समन्वय स्थापित कर गांव में निवासरत बाहरी एवं अजनबी व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी कर उनका सत्यापन करें एवं उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। बीठ क्षेत्र से सम्बन्धित घटनाओं एवं बीट सूचनाओं का अंकन कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आगामी दिवसों में श्री केदारनाथ धाम यात्रा में पुनःवृद्धि होने के दृष्टिगत आने वाले यात्रियों के साथ मधुर व्यवहार रखे जाने तथा अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूर्ण ईमानदारी एवं लगन से किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।











