रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
पुलिस अधिकारियों द्वारा समय समय पर पुलिस ड्यूटियों की निगरानी, अनुशासन, रखरखाव, और थाना.चोकियों का निरीक्षण किया जाता है। इसी क्रम मे आज 28 फरवरी 2022 को पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा थाना अगस्त्यमुनि का अर्धवार्षिक निरीक्षण किया गया।

पुलिस उपाधीक्षक घिल्डियाल द्वारा थाना परिसर का भ्रमण करते हुए थाना परिसर में लम्बित माल मुकदमाती वाहनों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों को चेक कर शस्त्रागार, मालखाना, बैरिक, मेस, हवालात, कम्प्यूटर कक्ष, सीसीटीएनएस, सीसीटीवी कैमरे, कम्प्यूटर उपकरणों आदि का बारीकी से निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
साथ ही थाने पर उपस्थित पुलिस अधिकारियोंं/कर्मचारियों से अस्लाह/कारतूस की जानकारी लेकर उनकी हैंडलिंग करवायी गयी, निर्देशित किया गया कि साप्ताहिक रूप से अस्लाहों की साफ.सफाई तथा हैंडलिंग की प्रैक्टिस करेंगे।
वही प्रभारी थानाध्यक्ष अगस्त्यमुनि को कार्मिकों का अनुशासनध्टर्नआउट उच्च कोटि का बनाऐ रखनेएबैरकों व आवासीय परिसर को साफ.सुथरा रखने, सरकारी सम्पत्ति का रखरखाव व देखभाल ठीक रखने तथा अभिलेखों को अध्यावधिक किये जाने व उच्चाधिकारियों से निर्गत दिशा.निर्देशो का शत.प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देशित भी किया गया।
साथ ही निर्देशित किया गया कि निकट भविष्य में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग सहित अन्य उच्चाधिकारियों द्वारा भी आपके थाने का निरीक्षण किया जाएगाए अतः उक्त अवसर पर आज पाई गई सभी कमियों का यथासंभव निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे।
पुलिस उपाधीक्षक ने आखिर में थानें में नियुक्त समस्त कार्मिकों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं को सुना ओर निराकरण किया गया।
थाने के अर्धवार्षिक निरीक्षण अवसर पर उप निरीक्षक शिव प्रसाद, चौकी प्रभारी तिलवाड़ा सतेंद्र नेगी, चौकी प्रभारी बसुकेदार विजय शैलानी तथा थाना अगस्तमुनि का स्टाफ उपस्थित रहा।












