ज्योतिर्मठ, 16मार्च।
शीतकालीन पूजा स्थली ज्योतिर्मठ क्षेत्र मे विभिन्न देवी देवताओं की पूजा एवं धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करने वाली महत्वपूर्ण संस्था देव पुजाई समिति ज्योतिर्मठ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने विधिवत कार्यभार ग्रहण किया।
रविवार को देव पुजाई भवन नरसिंह मंदिर ज्योतिर्मठ मे देव पुजाई समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष अनिल नम्बूरी, उपाध्यक्ष प्रकाश सती, सचिव प्रकाश नेगी, सह सचिव सुशील थपलियाल, कोषाध्यक्ष आशीष सती आदि पदाधिकारियों ने समिति के निवर्तमान अध्यक्ष भगवती प्रसाद नम्बूरी, उपाध्यक्ष राजेश भट्ट व कोषाध्यक्ष विशम्बर कवाण सहित अन्य पदाधिकारियों को विदाई देते हुए निवर्तमान समिति के कार्यकाल को बेहतर बताते हुए पूरे समन्वय के साथ रीती रिवाजों व धार्मिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया।
इस मौके पर श्री नरसिंह-नव दुर्गा सेवा समिति के नव निर्वाचित अध्यक्ष आचार्य भुवन चन्द्र उनियाल ने कहा कि अन्य सामजिक कार्यों के साथ देव पुजाई समिति का प्रथम दायित्व पौराणिक काल से चली आ रही धार्मिक परंपराओं को जीवित रखते हुए आगे बढ़ाना ताकि नई पीढ़ी इसका अनुसरण कर सके। उन्होंने पिछली कार्य कारणी के कार्यों का उल्लेख करते हुए नए पदाधिकारियों से सभी धार्मिक एवं सामाजिक कार्यों को बेहतरीन ढंग से सम्पादित करने की अपेक्षा की।
इस अवसर पर विजय डिमरी, सरजीत राणा, सतीश भट्ट, महिमानन्द उनियाल सहित देव पुजाई समिति से जुड़े सभी ग्रामों के ग्रामवासी मौजूद रहे।