थराली से हरेंद्र बिष्ट।
तीन दिवसीय प्राचीन देवाल कौथीग को अगले बरस और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किए जाने के संकल्प के साथ ही रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की छटा के साथ समापन हो गया है।
तीन दिवसीय देवाल कौथीग के समापन समारोह के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू ने रीबन काटकर एवं दीपज्जवलित कर करते हुए कहा कि जिस तरह से पिछले तीन दिनों के दौरान मेले में भारी संख्या में प्रतिभाग किया है। वह इस मेले की महत्ता को प्रदर्शित करता है। उन्होंने निकट भविष्य में में मेले के विस्तार की आवश्यकता पर बल दिया।
इस अवसर पर मेला कमेटी के अध्यक्ष हरीश पांडे ने अगले वर्ष मेले को और भव्य रूप से आयोजित करने के लिए आम जनता की सहभागिता बढ़ाने की बात कही।इस मौके पर व्यापक संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, कांग्रेस के प्रदेश सदस्य महावीर बिष्ट, कांग्रेस जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह पांगती, हीरा सिंह रूपकुंड़ी, किशोर घुनियाल, कंचन बिष्ट, प्रधान मनोज कुमार, उर्वीदत्त जोशी, अरविंद भंडारी, जीवन मिश्रा, गुड्डू राम, गंगा सिंह बिष्ट, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी, पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी आत्तराम मिश्रा, सुरेंद्र बिष्ट, मेला कमेटी के महामंत्री जितेन्द्र बिष्ट, सुरेंद्र बिष्ट, पिंडर संघर्ष समिति के अध्यक्ष युवराज बसेड़ा, सांसद प्रतिनिधि नरेन्द्र बिष्ट, रूप सिंह कुंवर, हीरा सिंह बुग्याली, भानु कुनिय, पुष्पा नेगी आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
इस अवसर पर रूपकुंड पोटर्स एवं गाइड सोसायटी के प्रबंधन किशन सिंह दानू के नेतृत्व में कलाकारों ने नंदा जागरएपर्यावरण संरक्षण को प्रेरित करने वाले लोक गीतों एवं नृत्यों की प्रस्तुति ने दर्शकों को बांधे रखा। इसके साथ ही निलेश्वर डांस ग्रुप बागेश्वर के साथ ही स्थानीय कलाकारों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुत किए।