कल्पेश्वर धाम। जहां होती है शिव की जटाओं की पूजा, वह है कल्पेश्वर धाम। पंच केदार में से एक श्री कल्पेश्वर में शिवरात्रि महापर्व के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए एवं जलाभिषेक किया। इस मौके पर जहां श्रद्धालु लंबी लाइन में खड़े रहे, वही भगवान शंकर के जटाओं में निर्मल जल से अभिषेक करने का अवसर भक्तों को मिला।
दिलचस्प बात है कि पंच केदार ओं में चार केदार शीतकाल के लिए बंद हो जाते हैं पंचम केदार श्री कल्पेश्वर धाम शीतकाल में भी खुला रहता है पतित पावनी कल्प गंगा के तट पर भगवान शंकर का ज्योतिर्लिंग अमरनाथ की भांति है। यहां गुफा में मां से 7 आदमी एक बार में दर्शन कर सकते हैं। आज सुबह से ही श्रद्धालु की लंबी कतार मंदिर में देखी गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष नागेंद्र नेगी के अनुसार इस मंदिर में आज 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान शंकर के दर्शन किया।
देश विदेश के यात्री भी यहां पहुंचे प्रातः सुबह 4.00 बजे वेद मंत्रों के साथ भगवान शंकर का जलाभिषेक किया गया कल्पेश्वर धाम के आचार्य विजय प्रसाद सेमवाल एवं मंदिर के पुजारी दरबान सिंह नेगी सहित दर्जनों लोगों ने नहीं पूजा से किया उसके बाद जल चढ़ाना प्रारंभ हुआ और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है समाचार लिखने तक भक्त मंदिर में अभिषेक करते रहे मंदिर समिति के कार्यकर्ताओं के द्वारा मंदिर में सफाई अभियान के अलावा पूजा पाठ में भी भरपूर सहयोग किया गया सहयोग करने वालों में लक्ष्मण सिंह नेगी महेश नेगी रघुवीर नेगी हरीश नेगी दरबान सिंह गणपत सिंह नेगी सहित दर्जनों लोगों ने आज के जलाभिषेक में सहयोग किया।
लक्ष्मण सिंह नेगी की रिपोर्ट












