रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। देव भूमि में महाशिवरात्रि की धूम, भोलेनाथ के सैकड़ों भक्तों ने की मंदिरों में पूजा अर्चना। महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने आराध्य देव शिव शंकर के दर्शन और जलाभिषेक के लिए उमड़ा शिवभक्तों का जनसैलाब।
डोईवाला के लच्छीवाला में स्थित प्राचीन लच्छेश्वर शिव मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही भक्तजन जलाभिषेक के लिए कतारों में लग गए और श्रद्धापूर्वक ढंग से अपनी बारी के इंतज़ार में घण्टों कतार में खड़े रहे। मंदिर परिसर का संपूर्ण वातावरण भक्तिभाव से तरबतर रहा।
कई शिव भक्तों ने महादेव को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखें है और पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर धन, सम्पति, स्वास्थ्य आदि कि कामना की तो वही दूसरी ओर कुछ भक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ ही यूक्रेन में फंसे भारतीय बच्चों की सकुशल देश वापसी और कोरोनावायरस के पूर्णरूप से खत्म होने की भी प्रार्थना की।
डोईवाला के शक्ति भवन मंदिर, शिव मंदिर सत्तिवाला, गोवर्धन मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला मंदिर, लच्छेश्वर महादेव मंदिर पर मुख्यतया शिवभक्तों का जमावड़ा ब्रह्म मुहूर्त से लेकर शाम तक लगा है। अन्य सभी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की कतार सुबह से ही देखने को मिली।
बीते 2 वर्षों से कोरोनावायरस के कारण सरकार द्वारा मंदिरों में जाने से पाबंदी लगाई गई थी परंतु इस बार महाशिवरात्रि पर भक्तों को अपने आराध्य भोलेनाथ के निकट जाने का मौका मिला जिससे उनकी खुशी और भगवान के प्रति आस्था देखने को मिली।
लच्छीवाला में सदियों से लगता आ रहा शिवरात्रि का मेला भी कोरोना संक्रमण के कारण बीते 02 वर्षी से नही लगा था लेकिन अब संक्रमण दर में कमी और सभी को कोविड की दो डोज लगने के कारण इस बार मेले को मंजूरी मिल गई। जिससे शिवभक्तोंए श्रद्धालुओं, आमजन और बच्चो के चेहरों पर खुशी खुशी देखी गई।
लच्छेश्वर महादेव मंदिर में लगे मेले में उमड़ा जनसैलाब। दूर.दूर से मेला घूमने आए व्यक्ति। मेला घूमने आए व्यक्तियों ने बताया कि बीते 2 सालो से कोरोना के चलते सभी लोग अपने घरों में बंद थे और जीवन में मनोरंजन की कमी हो गई थी और बच्चे घर पर ही बैठे रहने के आदी हो गए थे।












