फोटो- भगवान बदरीविशाल मंदिर के सिंहद्वार का भव्य दर्शन।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। लाॅकडाउन के बावजूद भगवान बदरीविशाल के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा के कारण ही प्रतिदिन महाभिषेक पूजा से लेकर शयन आरती तक की अनेक पूजाओं के लिए आॅन लाइन बुकिंग पंहुच रही हैं। बरेली के एक भक्त ने तो लाकडाउन की वर्तमान अवधि 31 मई के बाद तीन जून तक के लिए महाभिषेक पूजा की आॅन लाइन बुकिंग कर दी है।
भू-वैकुंठधाम बदरीनाथ मंे विराजमान कलियुग पापाहारी भगवान श्री हरिनारायण के प्रति भक्तों की अटूट श्रद्धा का ही परिणाम है कि कपाटोदघाटन दिवस 15 मई से भगवान बदरीविशाल की समस्त पूजाओं के लिए निरंतर आॅन लाइन बुकिंग प्राप्त हो रही है और उनके नाम व गौत्र उच्चारण के साथ उनकी पूजाएं सपंादित हो रही हैं। कपाटोदघाटन दिवस पर विश्व कल्याण व कोरोना से संपूर्ण विश्व की मुक्ति की कामना के लिए पहली पूजा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ अनेक अन्य गणमान्य लोगांे की ओर से हुई थी, लेकिन दूसरे दिवस की महाभिषेक पूजा भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी के नाम से की गई जबकि तीसरे दिवस की महाभिषेक पूजा बदरीनाथ धाम के श्री रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी व अन्य भक्तो की ओर से की गई।
श्री बदरीनाथ धाम के धर्माधिकारी आचार्य भुवन चंद्र उनियाल के अनुसार सोमवार की महाभिषेक पूजा बरेली-उत्तर प्रदेश के राजेश अग्रवाल ’’जौली’’की ओर से की गई। इन्होने सोमवार की पूजा के लिए आॅन लाइन बुकिंग कराई थी। श्री उनियाल ने बताया कि राजेश अग्रवाल जौली ने भगवान बदरीनारायण के प्रति अपनी श्रद्धा व आस्था का उच्चस्तरीय प्रदर्शन करते हुए स्वय के परिवार के साथ ही नाते-रिश्तेदारो व मित्रों की ओर से वर्तमान लाॅकडाउन अविधि 31मई के बाद तीन जून तक के लिए भगवान नारायण की महाभिषेक पूजा की आॅन लाइन बुकिंग कराई है।
श्री धर्माधिकारी ने बताया कि भगवान बदरीविशाल की महाभिषेक पूजा व अन्य पूजाओं व भोग आदि के लिए निंरतर आॅन लाइन बुकिंग प्राप्त हो रही है। महाभिषेक पूजा के लिए गुजरात के प्रदीप गोयल, वदेपाठ के लिए कर्नाटक के के0प्रदीप कुमार, सुजाता प्रदीप, उषा रानी, स्वर्ण आरती के लिए चंडीगढ के सत्यप्रसाद शर्मा व प्रवीण शर्मा तथा मुबंई के संजीव गोयल व आशा गोयल तथा विष्णु सहस्त्रनाम पाठ के लिए मुबंई के ही आदित्य झावेरी ने आॅन लाइन बुकिंग कराई है।
आचार्य उनियाल के अनुसार भगवान बदरीनारायण के लिए खीर भोग, व यात्री भोग के लिए श्रद्धालु आॅन लाइन बुकिंग कर रहे है। और सभी भक्तों की ओर से विद्वान आचार्यों द्वारा भगवान बदरीविशाल के सम्मुख उनके नाम व गौत्र का उच्चारण कर उनकी मनोकामना पूर्ण हेतु कामना की जा रही है।
धर्माधिकारी ने बताया कि सोमवार को विष्णुसहस्त्रनाम पाठ के लिए ऋषिकेश एम्स के डा0 सुनील चर्तुवेदी, डा0जया चर्तुवेदी,व मिनाल चर्तुवेदी की ओर से आॅन लाइन बुंिकंग प्राप्त हुई है। आचार्य उनियाल ने स्पष्ट किया कि आॅन लाइन पूजा के लिए जो भी बुकिंग प्राप्त हो रही है उनके नाम से पूजा/अर्चना कर भगवान का श्रीप्रसाद उनके घ्घरो को भेजा जा रहा है। आन लाइन पूजा बुंकिंग का तात्पर्य आन लाइन दर्शन कदापि नही है। बदरीनाथ धाम मे परिक्रमा व मंदिर परिसर मे फोटो खींचना तक वर्जित हैं।












