हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
श्री नंदादेवी की लोकजात यात्रा 2025 के अगले महीने 6सितंबर को नंदा सिद्दपीठ देवराडा में विराजमान होने के मौके पर आयोजित मेले की तैयारियों को लेकर देवराड़ मंदिर परिसर में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मेले को लेकर आवश्यक चर्चा करने के साथ ही एक कमेटी का गठन किया गया।
परगना बधाण समिति सिद्बपीठ देवराडा के अध्यक्ष भुवन हटवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई इसमें बताया गया कि 30 अगस्त को वेदनी बुग्याल में सप्तमी की जात पूजा के बाद यात्रा वापस लौटेंगी विभिन्न पड़ावों से होते हुए नंदादेवी की उत्सव डोली 6 सितंबर को अगले 6 माह के प्रवास के लिए नंदा सिद्धपीठ देवराड़ी पहुंचेगी।विगत वर्षों की भांति इस वार्ष भी डोली के स्वागत में मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी की सहभागिता बेहद जरूरी है। विशेष तौर क्षेत्र की महिला मंगल दलों ,नव युवक मंगल दलों का सहयोग जरूरी है।इस मौके पर थराली नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रवीण पुरोहित, नगर पंचायत थराली की अध्यक्ष सुनीता रावत, विनोद रावत, थराली व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत, प्रेम शंकर रावत, चरण सिंह रावत,पंडित मोहन प्रसाद देवराडी, राजेन्द्र रावत, शौय प्रताप सिह रावत,गौरा देवी,महेशी देवी, मदन सिह गुसांई, वीरेंद्र गुसाई, वीरेंद्र रावत,अबल सिह गुसांई, हरि सिह गुसांई, पप्पू गुसांई आदि ने विचार व्यक्त किए।
——–
6 सितंबर को नंदादेवी के उत्सव डोली के देवराड़ा में 6 महिनों के लिए विराजमान होने के दौरान आयोजित होने वाले स्वागत मेले के सफल आयोजन के लिए एक आयोजन कमेटी का गठन किया गया है। इसके तहत रघुवीर सिंह गुसाईं को अध्यक्ष,पदमा देवी को उपाध्यक्ष,अब्बल शाह व लाल सिंह को संरक्षक, केदार पंत सह सचिव,मनोज गुसाईं,शेखर जोशी,माल दत्त मिश्रा, विनोद पांडे, जगदीश पुरोहित,कमला फर्स्वाण,जानकी देवी व दिलवर सिंह गुसाईं को सदस्य चुना गया।