हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली।
पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कालेज देवाल के अभिभावक शिक्षक संघ के के एक प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षा मंत्री से भेंट उन्हें कालेज की समस्याओं से संबंधित चार सूत्री एक मांग पत्र सौंपा। शिक्षा मंत्री ने मांगों पर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
राजधानी देहरादून में अभिभावक संघ के अध्यक्ष रमेश गड़िया के नेतृत्व में तोरती के क्षेत्र पंचायत सदस्य एरनेर सिंह दानू, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शीतल सिंह गड़िया,अजय गड़िया,अजय दानू ने शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से भेंट कर उन्हें बताया कि राइका देवाल में 400 छात्र, छात्राएं अध्ययनरत हैं किंतु यहां पर इंटर का मुख्य भवन नही होने, प्रयोगशाला का भवन नही होने के कारण अध्ययन, अध्यापन में कठिनाईयां सामने आ रही हैं, विद्यालय में चार दिवारी ना होने के कारण दिक्कतें सामने आ रही हैं, इसके अलावा लंबे समय से क्षेत्रीय जनता देवाल कालेज में एनसीसी की स्थापना की मांग करते आ रही हैं। इसके साथ ही कालेज में रिक्त पड़े शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की मंत्री के सम्मुख मांग उठाई जिस पर मंत्री के आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
——-
तोरती, रामपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य एरनेर दानू ने शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर तोरती हाईस्कूल में भवन निर्माण किए जाने,इसका उच्चीकरण किए जाने एवं तोरती में एनएम सेंटर खोले जाने की मांग की।