हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
महाशिवरात्रि के पावन पर्व से शुरू हुए तीन दिवसीय देवाल कौथिंग का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही पुरूस्कार वितरण के साथ समापन हो गया हैं। इस मौके पर आयोजन कमेटी ने अगले वर्ष और भी भव्य रूप से आयोजित करने का संकल्प किया।कौथिंग के द्वितीय सांस्कृतिक संध्या के मौके पर प्रसिद्ध लोक गायक जितेन्द्र तोमकियाल,लोक गायिका संगीता सोनल के गीतों में लोग जमकर थिरके।
तीन दिवसीय देवाल कौथिंग के समापन के अवसर पर चमोली जिला सहकारी बैंक की देवाल शाखा प्रबंधक मुकेश पाठक एवं एसबीआई देवाल के राजेंद्र नेगी ने बतौर मुख्य अतिथि संयुक्त रूप से रीबन काट दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया।इस मौके पर अतिविशिष्ट अतिथि कौथिंग के संस्थापक सदस्य एवं देवाल के पूर्व प्रमुख डीडी कुनियाल ने कौथिंग के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सदियों से इसका आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने स्थानीय बोली भाषा, संस्कृति को भी बढ़ावा देने की अपील करते हुए मेले को राजनीति से दूर रखने की वकालत की।इस मौके आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत ने कहा कि भारी बारिश के बावजूद भी जिस तरह से दर्शकों ने आयोजन में शिरकत की वह मेले के प्रति लगाव को दर्शाता हैं।पर बतौर विशिष्ट पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, डीएवी कॉलेज देहरादून के पूर्व अध्यक्ष दयाल बिष्ट,बेराधार के निवर्तमान क्षेपंस खंडक सिंह बिष्ट, वरिष्ठ शिक्षक कृपाल भंडारी, सामाजिक कार्यकर्ता माइकल मेहरा मौजूद रहे। इस मौके पर सुदूरवर्ती हिमनी गांव की ..शम्भो भोले नाथ..की प्रस्तुति,छात्रा आरूशी..के मैंने मुलाई,एक तोले की झुमकी..पर प्रस्तुत नृत्य,माडल प्राईमरी स्कूल देवाल के द्वारा..हे नंदा गौरा,कैलाशौ की जात्रा.. सहित अन्य प्रस्तुतियों को जमकर सराहा गया।इस मौके पर अतिथियों के द्वारा ममंद की महिलाओं,स्कूल कालेजों के छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।
—–
द्वितीय सांस्कृतिक संध्या का उद्घाटन गुविला गांव के निवासी एवं देहरादून में युवा व्यवसाई नरेन्द्र बिष्ट ने रीबन काट दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया इस मौके पर उन्होंने कौथिंग की जमकर सराहा करते हुए कहा कि वें इस आयोजन को हर संभव सहायता देंगे। भारी बारिश एवं कड़ाके की ठंड के बीच कुमाऊं के प्रसिद्ध लोक गायक जितेन्द्र तोमकियाल एवं गायिका संगीत सोनल के लोक गीतों के साथ ही विहान सांस्कृतिक दल अल्मोड़ा के दर्शक देर रात तक लुत्फ उठाते रहे इस मौके पर
आयोजन कमेटी के उपाध्यक्ष विनायक मिश्रा, कमलेश पंत, लखपत सिंह, कमल गड़िया,कोषाध्यक्ष भजन सिंह बिष्ट, सचिव जितेंद्र बिष्ट, महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा, तेजपाल सिंह रावत,संचालक संदीप बिष्ट ने अतिथियों का स्वागत किया।