
थराली से हरेंद्र बिष्ट।
आखिरकार लंबी प्रतिक्षा के बाद राजकीय महाविद्यालय देवाल गुरुवार से अस्थाई व्यवस्था के तहत जूनियर हाईस्कूल तलौर के भवन से शुरू हो गया है। महाविद्यालय का संचालन शुरू होने पर स्थानीय लोगों एवं जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर की है।
लंबी प्रतिक्षा के बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद राजकीय महाविद्यालय देवाल में गुरुवार से अध्ययन विधिवत रूप से शुरू हो गया है। कालेज के प्राचार्य डॉ राजनारायण पांडे ने बताया कि इस कालेज में बीए के तहत हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृति, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिक शास्त्र विषयों में पहले सत्र में ही 40 व बीएससी के भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान एवं गणित में अब तक 4 छात्र छात्राओं ने प्रवेश लिया है। उन्होंने कहा कि मध्य सत्र से कालेज का संचालन शुरू होने के बावजूद भी जिस संख्या में छात्र छात्राओं ने इस कालेज में प्रवेश लिया है। वह अपने आप में पूरे प्रदेश में सर्वोत्तम है।
उन्होंने बताया कि तीन प्राध्यापकों की यहां पर तैनाती हो चुकी हैं। जबकि आने वाले समय में और भी प्रध्यापकों के तैनात होने की पूरी संभावना हैं। इस मौके पर कालेज में तैनात रसायन विज्ञान के प्रवक्ता डॉ दर्शन सिंह मेहराए राजनीति शास्त्र के डॉ रमेश चंद्र एवं हिन्दी के डॉ राकेश शाह ने छात्र.छात्राओं का स्वागत किया जबकि छात्र.छात्राओं ने भी प्रार्चाय, प्राध्यापकों एवं अन्य कालेज स्टाफ का स्वागत किया। कालेज का संचालन शुरू होने पर देवाल के ब्लाक प्रमुख डॉ दर्शन दानू, प्रधान संघ के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह बिष्ट, व्यापार संघ देवाल के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत सूरी, जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, भाजपा मंडल महामंत्री उमेश मिश्रा आदि ने खुशी जताते हुए कहा कि इस कालेज से इस ब्लाक के साथ ही कालेज के थराली ब्लाक के कई गांवों के गरीब छात्रए छात्राओं को भारी लाभ मिलेगा।











