हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल।
देवाल में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में कुल 123 शिकायतें दर्ज हुई, जिनमें से 50 शिकायतों एवं समस्याओं का निराकरण
किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी गौरव कुमार ने विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तहसील दिवस पर प्राप्त शिकायतों एवं समस्याओं को वरिता के साथ निस्तारित करने के निर्देश दिए।
देवाल ब्लाक सभागार में जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस देवाल की खिलपा देवी ने तीन साल से जल निगम के द्वारा पानी का कनेक्शन नही देने की शिकायत पर डीएम के पूछने पर निगम के अरूण प्रताप सिंह ने इस माह तक कनेक्सन लगवाने, देवाल के कनिष्ठ प्रमुख पिंकी देवी व पूर्णा की प्रधान सीमा देवी ने पूर्णा गांव में बरसात के दौरान खिसके एक बोल्डर से आवादी क्षेत्र को खतरा होने की शिकायत पर डीएम ने लोनिवि थराली को तत्काल बोल्डर को हटाने के निर्देश दिए, देवेंद्र प्रकाश की मांग पर डीएम ने देवाल में श्रम कार्डो को बनाने के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा ने जल निगम कर्णप्रयाग के द्वारा हनीगाड़-देवाल-पूर्णा पेयजल योजना में भारी अनिमित्ता की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग पर डीएम ने उपजिलाधिकारी थराली को जांच करने के निर्देश दिए, इसके अलावा अध्यक्ष ने ब्लाक कार्यालय देवाल के नवनिर्मित भवन के टपकने पर डीएम ने आरडब्लूडी को इसे ठीक करने,ऊणी के कलम सिंह बिष्ट ने थराली -देवाल-वांण मोटर सड़क के किमी 8 नंदकेशरी में राजजात के तहत पार्किंग निर्माण, गोविंद सोनी ने 7 वर्षों पूर्व पूर्णा से बलीबूबू तक मोटर सड़क नही होने की शिकायत पर लोनिवि थराली के सहायक अभियंता जगदीश टम्टा ने बताया कि वन भूमि की फाइल पर वन विभाग के द्वारा आपत्ति लगाईं गई हैं। श्री नंदादेवी राजमार्ग थराली-देवाल-वांण मार्ग 52 किमी जोकि राजजात के मुख्य मार्ग के संबंध में डीएम ने के सुधारीकरण एवं हाटमिक्स के कार्य को 2-3 पार्टों में बांटने के लोनिवि थराली को निर्देश दिए ताकि राजजात से पूर्व समय पर कार्य पूरे हो सकें। पूर्व छात्र नेता महावीर सिंह बिष्ट ने कुनारबैंड-घेस मोटर मार्ग से सुय्या तक मोटर सड़क व पुल का निर्माण करने की मांग करते हुए कहा कि देवाल-वांण मोटर सड़क पर उलंग्रा एवं ल्वाणी में भारी भूस्खलन हो रहा हैं राजजात के दौरान सुय्या मोटर सड़क राजजात के दौरान वैकल्पिक मार्ग बन सकता हैं।जिस पर लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने एक सप्ताह में इसका आंगणन गठित करने की बात कही।उम्मेद सिंह ने पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के द्वारा ल्वाण-सुय्या मोटर सड़क का भूमि मुवाजा नही मिलने की शिकायत की वांण के पूर्व क्षेपंस हीरा सिंह ने वांण में बीएसएनएल का टावर लगाए जाने, देहरादून-देवाल बस सेवा का वांण तक विस्तार किए जाने।लौसरी के प्रधान खिलाप सिंह ने लौसरी गांव में भूस्खलन को रोकने के लिए चैकडेमो का निर्माण कार्य किए जाने,चोटिग के क्षेपंस रमेश गड़िया ने जिला पंचायत के चोटिग-हरमल व उफथर-झलिया पैदल मार्ग के क्षतिग्रस्त होने, लोनिवि थराली से हरमर-रामपुर के बीच पिंडर नदी में अस्थाई लकड़ी की पुलिया बनाने,मेलखेत,मानमती, उदेपुर व मुनियालीखेत में निर्मित बीएसएनएल टावरों का विधिवत संचालन करने,मानमती-सोरीगाड़ मोटर सड़क पर नालियों का निर्माण कार्य किए जाने,राइका देवाल में भुगोल का प्रवक्ता एवं एलटी में हिंदी एवं अंग्रेजी के अध्यापक तैनात किए जाने, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवाल का उच्चीकरण की मांग उठाई। विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट ने संगम मैदान देवाल जोकि राजजात के दौरान अस्थाई पार्किंग का कार्य करेगी में स्नानागार, शौचालय एवं रेनसैंटल का निर्माण किए जाने, देवाल के पूर्व व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र बिष्ट ने राजकीय महाविद्यालय तलोर देवाल के निर्माणाधीन भवन की छत टपकने की शिकायत पर डीएम ने सीडीओ को जांच के निर्देश दिए।बलाण के क्षेपंस प्रदीप दानू घेस,हिमानी,बलाण गांव को भी राजजात यात्रा की कार्ययोजना से जोड़ने की मांग की देवाल के पूर्व प्रमुख देवाल डीडी कुनियाल ने जिलाधिकारी को श्री नंदादेवी राजजात के संबंध में आवश्यक सुझाव दिए।इस मौके पर पेयजल, सिंचाई विद्युत, शिक्षा, स्वास्थ्य,संचार, कृषि, जड़ी-बूटी आदि विभागों पर चर्चा की। इस मौके मुख्य विकास अधिकारी अभीषेक त्रिपाठी, थराली के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद,देवाल प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, तहसीलदार अक्षय पंकज,बीडीओ देवाल जगदीश बेलवाल, ऊर्जा निगम के ईई शैलेश बिष्ट,एसडीओ अतुल कुमार,पीएमजीएसवाई कर्णप्रयाग के ईई प्रमोद गंगाड़ी,जल संस्थान के मुकेश कुमार,एनपीसीसी के नरेंद्र तोमकियाल,सवाड़ वार्ड के जिपंस बलवीर राम सहित तमाम विभागों के विभागाध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
——-
नियमित व्यवस्था नही होने तक जिलाधिकारी गौरव कुमार ने देवाल तहसील में थराली तहसील से नायब तहसीलदार को सप्ताह में दो दिन देवाल में बैठने का आश्वासन दिया। तहसील दिवस में देवाल के ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, पूर्व छात्र नेता महावीर सिंह बिष्ट सहित कई अन्य ने बताया कि 2016 में देवाल को उप तहसील एवं 2017 में तहसील का दर्जा दिया गया। किंतु आज भी देवाल से तहसील का संचालन शुरू नही हो पाया हैं।जिस पर डीएम ने तहसील संचालन के लिए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
——-
देवाल में आयोजित तहसील दिवस में फरियादियों की संख्या एवं जुनून समस्याओं को देखते हुए तय समय 11 से 2 बजें के बजाय सांयकाल करीब 5 बजें बाद तक जिलाधिकारी गौरव कुमार शिकायतों एवं समस्याओं को सुनते रहे। जिसके चलते जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी भी बैठक कक्ष में जमें रहें।












