देहरादून। शासन द्वारा रणवीर सिंह चौहान, आईण्एण्एस अपर सचिव, परिवहन, भाषा, सचिव हिन्दी अकादमी, निदेशक भाषा संस्थान, प्रबन्ध निदेशक उत्तराखण्ड परिवहन निगम तथा उपाध्यक्ष एमडीडीए को अपर सचिव सूचना तथा महानिदेशक सूचना का भी दायित्व सौंपा गया है।
इसके अलावा पीसीएस अधिकारी मेहरबान सिंह बिष्ट से अपर सचिव सूचना एवं महानिदेशक सूचना का कार्यभार वापस लिया गया है।











