फोटो- ये सभी बीस साल से कम उम्र के लगते हैं, लेकिन सोच देखिये शराब की बोतलें लेजाकर रुद्रनाथ में क्या करना चाहते हैं?
ॐशिवॐ।।।
ये तस्वीर कहीं किसी आबकारी छापे की नही ये तस्वीर हे श्री रुद्रनाथ जी जाने के मार्ग में वन विभाग द्वारा यात्रियों की तलाशी के दौरान इन नव युवकों के पास से बरामद हुई शराब की ये बोतलें ।
बस ये ही दिन देखने थे, इस देव भूमि में हमारे ही बच्चे अपनी मान मर्यादाएं को खोते हुए, क्या इनके घरों में मां बाप ने इनके संस्कारों को जीवित रखने की कोई कोशिश नहीं की होगी, कैसे हमारी देव भूमि के संस्कार और परंपराएं हैं, ये ही बच्चे हमारे आज सभी तीर्थ एवम धर्म स्थलों को बचाने के बजाय पिकनिक स्पॉट बनाने पर लगे हैं।
मैं अपने व्यक्तिगत रूप से एवम अपने रुद्रनाथ के पुजारी होने के नाते सरकार तथा हर किसी माता पिता से अनुरोध एवम निवेदन करना चाहता हूं कि हमारे धार्मिक तीर्थ स्थलों की मान मर्यादाओं को बचाने के लिए अपने घर से ही प्रयास शुरु करने होंगे, नही तो फिर कोई हमारी ही वेशभूषा में सोमनाथ, नालन्दा जैसी घटनाओं को अंजाम दे कर हमारी परम्पराओं एवं सभ्यताओं को नष्ट कर देगा।
आज सभी माता पिताओं को अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ उनको अपने संस्कारों एवम परम्पराओं का भी ज्ञान देना चाहिए, तब ही वो समाज में शिक्षित कहलाए जा सकते हैं।
मेरा विनम्र हाथ जोड़ कर निवेदन हे कि श्री रुद्रनाथ जी जैसी शुद्ध पवित्र एवम 22000 बाइस हजार ऋषियों की तपस्थली को पिकनिक स्पॉट न बनाया जाए। जहां आज भी देश विदेश के बुद्धिजीवी ज्ञानी यहां आकर अपने योग ध्यान में लग जाते हैं। कृपया उन विभूतियों की आस्थाओं को अपनी इन गंदी हरकतों से ठेस न पहुंचाएं। आप को अपनी अय्याशी और शराबी हरकतें करने के लिए दुनियाँ में बहुत सी जगह आपके लिए ही बनी हैं!
अंत में आप सभी वन विभाग के कर्मचारियों का बहुत बहुत धन्यवाद आगे भी आप ऐसी ही कार्यवाही कर इन अराजक तत्वों को उचित सजा का प्रावधान कर अपने बुग्याल एवम भगवान की मर्यादाओं को बचाने का कार्य करते रहेंगे ।।।ॐ नमो नारायण।।।
।।।आप सभी मेरे इस्ट मित्र बन्धु बांधव इस पोस्ट को
साझा, शेयर कर इस देव भूमि को देव भूमि बनाने
में अपना सहयोग भी दें जिससे आने वाले समय में
अतिथि देवो भव की भी हम कल्पना कर सकें।।।
धन्यवाद
रुद्रनाथ के पुजारी हरीश भट्ट की व्यथा, उनके फेसबुक वाल से…