प्रकाश कपरूवाण
चमोली। ‘‘साम्प्रदायिक सद्भावना अभियान सप्ताह के अवसर पर गुरूवार को खेल विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के संयुक्त तत्वाधान में अण्डर-17 आयुवर्ग के बालक एवं बालिकाओं की क्रास कन्ट्री दौड आयोजित की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सिविल जज (सी0डि0)/सचिव सिमरनजीत कौर एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट उपाधि सिंघल ने क्रॉस कन्ट्री दौड का शुभारंभ किया।
बालक वर्ग में 81 बालकों ने प्रतिभाग किया। पीस पब्लिक स्कूल के दिगम्बर कुवर ने प्रथम जीआईसी बैरागना के राहुल राणा एवं रोहित राणा ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय, जीआईसी गोपेश्वर के चन्दन सिंह ने चतुर्थ एवं जीआईसी ग्वाड देवलधार के अभिषेक ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
बालिका वर्ग में 121 बालिकाओं ने प्रतिभाग कर किया। जीआईसी हरगढ की बवीता ने प्रथम जीआईसी बैरागना की ईशा वर्त्वाल ने द्वितीय जीआईसी डुग्री मैकोट की टैमी ने तृतीय स्थान जीआईसी गणाई मोल्टा की महिमा ने चतुर्थ जीआईसी आदिबद्री की काजल ने पंचम स्थान प्राप्त किया।
दौड में प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मान्नीय जिला न्यायाधीश नरेन्द्र दत्त एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतिभागी खिलाडियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र उत्तराखण्ड बालीवाल एशोशिएशन चमोली तथा जिला सेवा विधिक प्राधिकरण चमोली के सौजन्य से प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त प्रथम से पंचम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडियों को बार एसाोसिएशन चमोली द्वारा पॉच-पॉच सौ का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बार संघ अध्यक्ष भरत सिंह रावत, सचिव संदीप रावत एवं बार एशोसियेशन के समस्त अधिवक्ता गण, मुख्य शिक्षाधिकारी कुलदीप गैरोला, प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह रावत, खेल विभाग के सीएओ विक्रम सिंह चौधरी, जिला बालीवाल संघ के अध्यक्ष अशोक रावत, एनएस नेगी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सभी कर्मचारी गण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पृथ्वी रावत द्वारा किया गया।