अल्मोड़ा: भारतीय पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष शमीम दुर्रानी ने सोमेश्वर के वरिष्ठ पत्रकार दिनकर प्रकाश जोशी को अल्मोड़ा जिला उपाध्यक्ष,अल्मोड़ा के युवा पत्रकार रोहित भट्ट को अल्मोड़ा का नगर अध्यक्ष,कपिल मल्होत्रा को जिला संगठन मंत्री,शिवराज सिंह कपकोटी को जिला प्रभारी एवं राजीव कर्नाटक को संघ का नगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया है और आशा व्यक्त की हैं कि नवनियुक्त पदाधिकारी पत्रकारों के हितों के साथ-साथ संगठन को भी मजबूत करने का कार्य करेंगे और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।नवनियुक्त पदाधिकारीयों ने मनोनय होने पर कहा कि वे भविष्य में सभी वरिष्ठ और युवा साथी पत्रकारों को एक साथ लेकर पत्रकारों के हितों के लिऐ कार्य करेंगे।इनकी नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन,प्रदेश अध्यक्ष शमीम दुर्रानी,प्रदेश महामंत्री दीपक शर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश चौहान,प्रदेश संरक्षक सनूज,प्रदेश संगठन मंत्री अंकित मलिक,कुमाऊं मण्डल प्रभारी पी०एस०परमार,प्रदेश सचिव एडवोकेट रोहित कार्की सहित प्रदेश व जिले के समस्त पदाधिकारियों ने बधाई दी है।