
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। संस्कृत शिक्षा निदेशक/अपर निदेशक प्रारंभिक शिक्षा एसपी खाली ने शनिवार को संस्कृत महाविद्यालय जोशीमठ एवं प्राथमिक विद्यालय औली का औचक निरीक्षण किया।
श्री खाली ने संस्कृत विद्यालय मे गतिमान परिषदीय परीक्षा के निरीक्षण के साथ ही महाविद्यालय के शैक्षणिक क्रियाकलापों व छात्रावास का भी निरीक्षण करते हुए गुणात्मक सुधार के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
संस्कृत शिक्षा निदेशक के निरीक्षण के दौरान संस्कृत विद्यालय माध्यमिक के प्रधानाचार्य अरविंद प्रकाश पन्त, संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य द्रवेश्वर थपलियाल, छात्रावास अधीक्षक गौर सिंह खत्री, परीक्षा प्रभारी देवी प्रसाद भट्ट, डॉ प्रदीप सेमवाल, आचार्य प्रदीप पुरोहित व आचार्य जगदीश जोशी आदि उपस्थित रहे।
इधर श्री खाली ने राजकीय प्राथमिक विद्यालय औली पहुंचकर विद्यालय का औचक निरीक्षण करते हुए बच्चों के साथ बैठकर मध्यान्ह भोजन किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के अभिलेखों का अवलोकन करते हुए आवश्यक दिशा.निर्देश दिए।











