प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे विधायक मयूख महर
पिथौरागढ। जनपद में साहसिक खेलों की अग्रणी संस्था इंट्रिसिक क्लाइंबर्स एण्ड एक्सप्लोरर्स, आईस बागेश्वर के 25 युवाओं को पिथौरागढ जिला मुख्यालय में आपदा मित्र के रूप में तैयार कर रही है।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और केंद्रीय आपदा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में 25 युवाओं को पहले चरण में 12 दिवसीय अद्यतनीकरण परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षित किया जा रहा है। शिविर में विधायक मयूख महर ने पहुंचकर प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों के साथ निरंतर साहसिक गतिविधियों को संचालित कर आईस संस्था ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।
शिविर का संचालन करते हुए आईस संस्था के अध्यक्ष जगदीश कलौनी ने बताया कि राज्य के 11 जनपदों में प्रथम चरण में चयनित 25-25 युवकों को आपदा मित्र के तौर पर तैयार किया जा रहा है।
इन युवाओं को आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के साथ ही प्राथमिक उपचार, रिवर क्रासिंग, जुमारिंग, रैपलिंग आदि की सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मुख्य प्रशिक्षक विश्वदेव पांडेय बासू ने आईस संस्था के प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी दी। विधायक मयूख महर ने कहा कि पर्वतारोहण के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने के साथ ही आईस संस्था आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य में भी कई उपलब्धियां हासिल कर चुकी है। ऐसी कर्मठ संस्था को हर स्तर पर सहयोग दिया जाना चाहिए। इस शिविर में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षक बासू पाण्डेय, चंचल प्रसाद, पूनम खत्री, मुकेश गिरी, पवन कुमार, अभिषेक भण्डारी, लोकेश पवार प्रशिक्षण दे रहे हैं।












