फोटो- मुख्यमंत्री को ज्ञापन देते चारधार महापंचायत के प्रतिनिधिगण।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। चारधाम तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचात के पदाधिकारियों ने सीएम से भेंट कर देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करने की मांग की।
चारधाम तीर्थपुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के पदाधिकारियों ने देहरादून मे मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से भेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने पर महापंचायत की ओर से शुभकामनाएं दी। इस दौरान महापंचायत ने सीएम को एक ज्ञापन सौंपा जिसमे देवस्थानम बोर्ड का निरस्त करते हुए आद्य जगदगुरू शकराचार्य द्वारा स्थापित सनातन परंपरा के अनुसार ही चारों धामों की ब्यवस्था पूर्ववत बनी रहे।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महापंचायत के प्रतिनिधिमंड को आश्वास्त करते हुए कहा कि अगले दस दिनो मे चारो धामों के तीर्थपुरोहितों व हकहकूकधारी समाज को आमंत्रित कर वार्ता की जाऐगी। सीएम को मिले प्रतिनिधि मंडल मे चारधाम तीर्थपुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत के अध्यक्ष कृष्ण कांन्त कोठियाल, महामंत्री हरीश डिमरी,उपाध्यक्ष विनोद शुक्ला व जगमाहेन उनियाल,कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जगडांण,सहसचिव सुरेश सेमवाल, मीडिया प्रभारी आचार्य नरेशानंन्द नौटियाल के अलावा दुर्गा प्रसाद भटट, कुबेर नाथ पोस्ती व खिलानन्द उनियाल आदि लोग शामिल थे।











