जोशीमठ : जोशीमठ भू धंसाव आपदा प्रभावितों को मुवावजा राशि का वितरण शुक्रवार से शुरू हो गया है।जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी ने पहले दिन तीन प्रभावितों को मुवावजा राशि के चैक दिए। आवाशीय मकानों के चैक प्राप्त करने वालों मे गांधीनगर वार्ड के प्रभावित सेनि सूबेदार मेजर मगलू लाल,एवं सुनील वार्ड के प्रभावित कृष्णा पंवार एवं बलदेव पंवार शामिल हैं।
प्रभावित मंगलू लाल को 31 लाख रुपये जबकि कृष्णा पंवार व बलदेव पंवार को 32 लाख रुपये की राशिके चैक दिए गए।उक्त मुवावजा राशि का वितरण शासनादेश के अनुसार 36 हजार 527 वर्ग मीटर की दरों से किया गया है।