रिपोर्ट-सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के तल्लानापुर के सारी गाँव के झालीमठ तोक में बीते कल हुई भारी भूस्खलन से पीड़ित 13 परिवारों को जिला प्रशासन व आपदा प्रबन्धन की टीम द्वारा राहत सामग्री बांटी गई।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि जिलाधिकारी मनुज गोयल के निर्देशन पर दिनांक 28 फरवरी को राजस्व उप निरीक्षक क्षेत्र सारी के अंतर्गत ग्राम झालीमठ में भूस्खलन होने से प्रभावित हुए परिवारों को राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने के लिए उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, पूर्ति विभाग और आपदा प्रबंधन टीम ने मौके पर पहुंचकर 13 प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। उन्होंने बताया कि राहत सामग्री में 5 किलो चावल, 2 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, 1 किलो नमक, 1किलो तेल, 250 ग्राम मसाला, 50 ग्राम चायपत्ती, माचिस/कैंडिल आदि सामग्री वितरित की गई।

वही दो परिवारों को तिरपाल और 12 परिवारों को पालीथिन भी उपलब्ध कराई गई।ताकि लोग सुरक्षित स्थान पर रह सके।
जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी नन्दन सिह रजवार ने बताया कि हमारी टीम सभी पीड़ितों व भूस्खलन क्षेत्र की पल पल की जानकारी रखे हुए है।बीते कल सारी गाँव के झालीमठ तोक में अचानक भूस्खलन के कारण कुछ गोशालाएं, शौचालय जमीदोश हो गये थे, साथ ही एक मकान भूस्खलन की चपेट मे आ गई थी, जिससे आसपास के 13 परिवारों के लिए भी खतरा बना था, सभी को डीडीआरएफ टीम द्वारा सुरक्षित स्थान पर शिप्ट करा दिया गया था।












