कमल बिष्ट।
पौड़ी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन.2022 के सफल संपादन हेतु मतदान दिवस पर आज जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ विजय ठकुमार जोगदण्डे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान संयुक्त रूप से निर्वाचन कंट्रोल रूम, पीडीएमएस कंट्रोल रूम तथा जिला पंचायत परिसर में बूथ, नगर पालिका न0 5 तथा जीजीआईसी मतदान केन्द्र का निरीक्षण किया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने नगर पालिका न0 5 में मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में भागीदार बनें। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जोगदण्डे ने निर्वाचन कंट्रोल रूम में संबधित अधिकारी से मोक पोल व अन्य जानकारी ली। उन्होंने संबधित अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान को प्रारम्भ होने पर प्रत्येक 02 घण्टे में सभी विधानसभाओं से मतदान प्रतिशत की जानकारी साझा करें जिससे औसत मतदान का आंकलन किया जा सके।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्वाचन कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि पोलिंग पार्टियों की निरंतर रूप से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर मतदान प्रारम्भ हो चुका है और सभी में मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है। उन्होंने मतदाताओं से अपील कीए अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। डा जोगदण्डे ने पीडीएमएस नोडल अधिकारी को निर्देशित किया कि जिन मतदान केंद्रों में कैमरे तथा मतदान केंद्र का नाम सही रूप से डिस्प्ले नहीं किया हैए उन्हें ठीक करायें। उन्होंने कहा कि जनपद में विधानसभा चुनाव को लेकर 50 प्रतिशत मतदान केंद्रों में वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बूथों का निरीक्षण करते हुए संबधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए मतदान को सम्पन्न करायें तथा वृद्व व दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिए इन्तजार न करवायें। उन्होंने राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों से आपसी समन्वय स्थापित करने की अपील भी की जिससे निर्वाचन को सौहार्दपूर्ण बनाया जा सके।
निर्वाचन कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार जनपद में 11.00 बजे तक जनपद में कुल 16.46 प्रतिशत मतदान हो चुका है, जिसमें यमकेश्वर विधानसभा में 15.99 प्रतिशत, पौड़ी में 15.14 प्रतिशत, श्रीनगर में 18.21 प्रतिशत, चौबट्टाखाल में 13.01 प्रतिशत, लैंसडोंन में 14.63 प्रतिशत व कोटद्वार में 20.27 प्रतिशत मतदान हो चुका है।












