कमल बिष्ट।
पौड़ी। विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के सफल संपादन को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी/मजिस्ट्रेट डा० विजय कुमार जोगदण्डे ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आज ईवीएम बेयर हाउस का निरीक्षण किया। उन्होंने उपस्थित राजनैतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को जनपद में समस्त विधानसभाओं में जाने वाले ईवीएम मशीनों की जानकारी दी। इस दौरान पार्टी के पदाधिकारियों को विधानसभा वार ईवीएम मशीनो की सूचि भी उपलब्ध कराई गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी/मजिस्ट्रेट डा विजय कुमार जोगदण्डे ने पूर्व में राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ ईवीएम मशीनों का प्रथम रैण्डामाईजेशन की प्रक्रिया भी सम्पन्न कराई थी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि विधानसभा वार ईवीएम मशीनों का आवंटन किया जाएगा। कहा कि समस्त आरओ बेयर हाउस पौड़ी से अपने.अपने विधानसभाओं की मशीनों को प्राप्त कर स्ट्रांग रूम में जमा करेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा कि ईएमएस पोर्टल में आवंटित ईवीएम मशीनों को दर्ज किया जाएगा तथा लॉगइन करने के उपरांत ईवीएम मशीन अपने.अपने विधानसभाओं में सिफ्ट की जाएगी। उन्होंने कहा कि समस्त राजनैतिक पार्टियों के पदाधिकारियों के साथ समय.समय पर चुनाव सम्बन्धित बैठक आयोजित की गई है तथा उन्हें ईवीएम सहित विभिन्न जानकारी भी दी गई है। कहा कि नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने पर सम्बन्धित प्रत्याशियों को विधानसभा वार ईवीएम की सूची उपलब्ध कराई जाएगी।