प्रकाश कपरूवाण
चमोली। कोरोना महामारी के दृष्टिगत जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया एवं पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चैहान ने सोमवार को जिले की प्रवेश सीमा गौचर में लगाए गए बैरियर, फेसेलिटी क्वारेन्टाइन तथा रिलीफ सेंटर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने बैरियर पर तैनात सुरक्षा कार्मिकों को निर्देश दिए कि जो भी जिले में आ रहा है उनको फेसेलिटी क्वारेन्टाइन करना सुनिश्चित करें। अगर कोई गंभीर हदय रोग आदि से ग्रसित है तो उसको मेडिकल टीम की निगरानी में होम क्वारेन्टाइन में रखें। किसी की मृत्यु पर बाहर से कोई आ रहा है तो पहले संबधित ग्राम प्रधान से संपर्क कर भंलीभांति पता कर लें। इस दौरान जिलाधिकारी ने बैरियर पर आने जाने वालों की प्रवृष्टियों हेतु रखे रजिस्ट्रर की जाॅच भी की।
जिलाधिकारी ने गौचर में बनाए गए फेसेलिटी क्वारेन्टाइन सेंटर पीएचसी तथा जीएमबीएन का बाहर से निरीक्षण किया और मेडिकल टीम से आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। वर्तमान में गौचर पीएचसी में 13ए जीएमबीएन में 16 तथा रिलीफ सेंटर पाॅलिटेक्निक गौचर में 28 लोगों को रखा गया है। जिलाधिकारी ने मेडिकल टीम से फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य संबधी जानकारी ली। उन्होंने यहाॅ रह रहे लोगों की समय समय पर काउंसलिंग करनेए भोजन की पूरी व्यवस्था रखने तथा सेंटर में विशेष साफ सफाई रखने के निर्देश दिए। कहा कि जो लोग किताबें पढना चाहते है उन्हें किताबें दी जाए। क्वारेन्टाइन में रह रहे लोगों को देश दुनियां की खबरें जानने और उनके मनोरंजन के लिए जिलाधिकारी ने एसडीएम को तत्काल एलईडी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।
रविवार को पाखी से निकले चार मजदूर जंगल के रास्ते पैदल ही जिले3 से बाहर जाने की कोशिश में थे। ग्रामीणों की सूचना पर इन चारों मजदूरों को डिम्बर गांव के आसपास पकडा गया और रिलीफ सेंटर पाॅलीटेक्निक गौचर में रखा गया है। जिलाधिकारी ने इन मजदूरों से भी पूछताछ की और रिलीफ सेंटर में सुरक्षित रहने की हिदायत दी। कहा कि इसके बाद अगर भागने की कोशिश की तो एफआईआर दर्ज की जाएगी। ये चारों मजदूर बरेली के रहने वाले बताए जा रहे है। जिला प्रशासन द्वारा रिलीफ सेंटर में मजदूरों को टूथपेंस्टए टाॅवलए साबुन आदि जरूरी सामग्री सहित उनके मनोरंजन के लिए टीवी देखने की सुविधा दी जा रही है। जिलाधिकारी ने रिलीफ सेंटर में रह रहे लोगों को भरोसा दिलाया कि कुछ भी आवश्यकता होती है तो अवगत कराए। कोई कमी नही होने दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम वैभव गुप्ताए तहसीलदार सोहन सिंह रांगड एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
जिले में 90 लोगों को फेसलिटी क्वारेन्टाइन किया गया था। जिन लोगों ने क्वारेन्टाइन पीरियड पूरा कर लिया है उनकों छोडा भी गया है। अभी भी 85 लोग अलग.अलग जगहों पर फेसलिटी क्वारेन्टाइन में रखे गए है। जिला प्रशासन एवं मेडिकल टीम इनकी पूरी देखरेख कर रहा है।