कमल बिष्ट।
पौड़ी। जिलाधिकारी गढ़वाल डा. विजय कुमार जोगदण्डे ने आज एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत विकासखंड एकेश्वर के ग्राम सभा मलेथा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के उपरान्त उन्होंने ग्राम सभा मलेथा के नामित सदस्य, जनप्रतिनिधि, लाभार्थी एवं सबंधित अधिकारियों के साथ जल जीवन मिशन योजना की कार्य प्रगति को लेकर बैठक ली।
जिलाधिकारी डाॅ. जोगदण्डे ने कहा कि ष्जल जीवन मिशन योजना में दो चरणों में कार्य होना है। प्रथम चरण में संबंधित ठेकेदार के अनुसार 7 लाख 13 हजार की धनराशि से ठेकेदार द्वारा ग्राम सभा के हर घर में नल का कनेक्शन जोड़ दिया गया है। बताया गया है कि सभी 42 नल के कनेक्शन जोड़े दिए गए, जिनमें आंगनवाड़ी केंद्र भी शामिल है। उन्होंने कहा कि जिसके घर में अभी भी नल का कनेक्शन नहीं पहुंचा है बता सकते हैं, इसीलिए यह बैठक आयोजित की गई है। कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि आंगनवाड़ी केंद्र में भी नल का कनेक्शन जोड़ा गया है क्योंकि यहां पर महिला, बुजुर्ग और बच्चे आते रहते हैं। कहा कि महिला मिलन केंद्र में पानी और शौचालय होना बहुत जरूरी है।
जिलाधिकारी ने ग्राम सभा समिति के गठनए समिति का खाता और समिति द्वारा की गई बैठक के संबंध में भी जानकारी ली। बताया गया कि समिति का गठन हो गया, लेकिन अभी खाता नहीं खोला गया है। जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान और समिति के सचिव का संयुक्त हस्ताक्षर खाता जल्द खुलवाने को कहा। साथ ही हर घर में नल का कनेक्शन जुड़ा या नही जांच कर बैठक करने को कहा। कहा कि नल का कनेक्शन लग गया है कि नहीं यह देख लिया जाय और तत्संबंधी प्रमाण पत्र भी ले लिया जाय। कहा कि योजना के तहत जो कार्य नहीं हुए हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक में ब्लॉक प्रमुख नीरज पांथरी, पीडी स्वजल दीपक रावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। तत्पश्चात जिलाधिकारी डाॅ. जोगदण्डे ने स्वजल परियोजना प्रबन्धन इकाई पौड़ी द्वारा निर्मित ग्राम सभा पातल के सामुदायिक शौचालय का भी निरीक्षण किया।