रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी
उतराखंड मे आजकल जिस प्रकार से यूटूबर एंव सोशियल मीडिया द्वारा चारधामों के मन्दिर परिसरों से वीडियो/गलत बयान बाजी करके धामों की पवित्रता को बदनाम किया जा रहा है,देवभूमि के लिए ऐसे लोगों पर पूर्ण पावन्दी होनी चाहिए.
श्रीनगर गढ़वाल के नगर निगम पार्षद, होटल एसोशियेशन के महा सचिव,एंव गढ़वाल वि वि के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष डाँ बिनीत पोस्ती ने श्रीनगर मे तहसीलदार के माध्यम से राज्य के मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी को पत्र भेजकर सरकार के स्तर से धामों मे मन्दिर परिसर के नजदीक वीडियो/यूटूबरस पर पूर्ण रोक लगाने की माँग की है.उन्होंने चिन्ता जताते हुए कहा है कि ऐसे लोगों के कारण उतराखंड के चारधामों की छवि खराब की जा रही है,जल्द से जल्द मन्दिर परिसर के नजदीक यूटूबरो एंव मोबाइल फोन से वीडियो ग्राफी करने वालों पर रोक लगाई जाए.
*क्या है पत्र के माध्यम से निवेदन*————-
नायब तहसीलदार महोदय के माध्यम से श्रीमान पुष्कर सिंह धामी
(माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार) को ज्ञापन प्रेषित किया—
उत्तराखण्ड के चारों धामों में मन्दिर परिसर के 200 मीटर की परीधि में बिना अनुमति के मोबाईल फ़ोन,कैमरा,वीडियोग्राफ़ी पर शीघ्र ही पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लागाने के सम्बन्ध में क्योंकि कुछ You-Tubers आज जिस प्रकार से उत्तराखण्ड की छवि को धूमिल किया जा रहा है साथ ही आये दिन इनके द्वारा किस प्रकार से धामों में दुर्व्यवहार किया जा रहा है इसकी तस्वीर हम सबके सामने हैं,जिससे कि आस्था एवं जन-भावना को भी ठेस पहुँच रही है.
इसके लिए स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि संघ (तीर्थ पुरोहितों संगठन) के द्वारा प्रदत्त अनुमति के अनुरूप ही मोबाईल फ़ोन, कैमरा,वीडियो ग्राफ़ी की अनुमति दी जाए।