जोशीमठ, उरगम घाटी। राजीव गांधी अभिनव आदर्श विद्यालय जोशीमठ पर खतरे के बादल मंडरा रहे है। उत्तराखंड राज्य सरकार इस विद्यालय को मर्ज करने के लिए आमदा है। सरकार ने विद्यालय के सभी छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में अध्ययन हेतु आदेश दे दिए हैं। जिसका विरोध विद्यालय प्रबंधन समिति के अलावा राजीव गांधी अभिनव आदर्श विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राएं भी करने लगे हैं। इस विद्यालय के छात्रों ने एक पत्र राज्य बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड को लिखा है, राजीव गांधी अभिनव आदर्श विद्यालय को बंद नहीं किया जाए।
राज्य सरकार विगत 2 वर्षों से विद्यालय को बंद करने के लिए तरह.तरह के हथकंडे अपना रही है। पिछले वर्ष राज्य सरकार ने इस विद्यालय के कक्षा 6 के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित नहीं की और इसे जीरो सत्र घोषित किया। उसी समय से राजीव गांधी अभिनव आदर्श विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं अभिभावकों ने अंदेशा जाहिर किया था कि कहीं सरकार इस विद्यालय को बंद करने की साजिश रच रही है पूर्व में भी अभिभावकों ने कोविड.19 के कारण आंदोलन घरों में ही किया था, किंतु इस बार कोविड.19 की गाइडलाइन मैं ढील दी गई है। विद्यालय के अभिभावक एवं छात्र.छात्राएं पशोपेश में हैं कि अब क्या किया जाए। विगत 2021 में पूर्व विधायक बद्रीनाथ महेंद्र प्रसाद भट्ट ने कई बार कहां की विद्यालय बंद नहीं हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने भी घोषणा की थी कि विद्यालय बंद नहीं हो रहा है। सार्वजनिक तौर पर भाजपा के लोग भी कहते रहे कि विद्यालय बंद नहीं किया जा रहा है।
किंतु अब सरकार के द्वारा फरमान जारी कर सभी विद्यालय के पढ़ने वाले छात्रों को राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में स्थानांतरण कर दिया जाए जिससे बच्चे अभिभावक विरोध कर रहे हैं पूर्व कि कॉन्ग्रेस की राज्य सरकार ने विद्यालय को विशेष पिछड़े क्षेत्र के बच्चों के लिए यह विद्यालय खोला था जहां पर शिक्षा की निम्न गुणवत्ता हो उन जगहों पर विद्यालय खोले गए हैं। इन विद्यालयों को बंद करने के लिए सरकार मन बना चुकी है।
राजीव गांधी अभिनव आदर्श विद्यालय की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा के माध्यम से होती है। वहीं इनके प्रश्न पत्र भी अंग्रेजी माध्यम से संचालित किए जाते रहे। इंटर कॉलेज में हिंदी माध्यम से परीक्षाएं होती रही हैं। बच्चों और अभिभावक बच्चों के भविष्य को देखते हुए दुविधा में फंस चुके हैं कि यदि विद्यालय बंद हुआ तो बच्चों का भविष्य अधर में लटक जाएगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक उत्तराखंड के 19 मई के पत्र के अनुसार राजीव गांधी अभिनव आदर्श विद्यालय जोशीमठ के छात्रों को निकटवर्ती राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में सभी छात्रों को स्थानांतरण करने के आदेश जारी हुए हैं। इसमें विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष बीएस रावत ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज कर कहां है कि सरकार ने धोखा देने का काम कर रही है। शुरू से सरकार विद्यालय के संबंध में झूठे बयान बाजी करती रही है। प्रबंध समिति के द्वारा आंदोलन जारी रखा जाएगा। विद्यालय को हर हाल में बचाने की कोशिश की जाएगी। आज छात्र छात्राओं ने बाल संरक्षण आयोग उत्तराखंड को लिखे पत्र में विद्यालय को बचाने के लिए अपील की है जिसमें 65 बच्चों के हस्ताक्षर हैं।
लक्ष्मण सिंह नेगी कल्पबीर की रिपोर्ट