कनिष्ठ अभियंता, सहायक कृषि अधिकारी
देहरादून। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ अभियंता सिविल, विद्युत/यांत्रिक और सहायक कृषि अधिकारी पदों की पूर्व में जारी श्रेष्ठता सूची के अनुसार चयनित अभ्यिर्थियों के स्थगित किए गए अभिलेख सत्यापन की पुनः प्रक्रिया शुरू की गई है।
पूर्व में कोविड-19 की वजह से इस प्रक्रिया को स्थगित किया गया था। अब नए सिरे से इसे जारी किया जा रहा है। पूरी प्रक्रिया को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसके लिए आयोग कार्यालय में प्रातः साढ़े नौ बजे उपस्थित होना होगा। प्रत्येक दिन 30 अभ्यर्थियों का भोजनावकाश से पहले और 30 का भोजनावकाश के बाद सत्यापन किया जाएगा।
आयोग के कार्यालय में प्रवेश के लिए कोरोना निगेटिव रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी, जो 72 घंटे पूर्व से अधिक पुरानी न हो।











