रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी द्वारा शनिवार को विधानसभा कार्यालय में संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक आहूत की गई, जिसमें डोईवाला विधानसभा की कमेटी का विस्तार किया गया।
बैठक में जसवीर सिंह को डोईवाला विधानसभा का सह प्रभारी बनाया गया। कमेटी का विस्तार करते हुए सक्रिय कार्यकर्ता गोपाल शर्मा को विधानसभा का संगठन महासचिव एवं सोशल मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई। साथ ही यामिनी सिंह व संपन्न सैनी को उपाध्यक्ष एवं सुमन गुप्ता को सह सचिव बनाया गया।
बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य केतन ने कहा कि आने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर पार्टी पूरी तरह से तैयारी कर रही है।
डोईवाला विधानसभा अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह ने कहा कि डोईवाला विधानसभा कमेटी का विस्तार जो पूर्व में नहीं हो पाया था आज उसको पूरा कर लिया गया है। जिसमें डोईवाला क्षेत्र के कई वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई।
बैठक में जिला प्रवक्ता ए एस रावत, इकबाल तगाला, सोनी कुरेशी, राजेश कुमार, इकरार अहमद, तालिब खान, वाजिद अली, तैयब हुसैन, मोहम्मद नईम, पुरुषोत्तम कुमार, सुरेंद्र कुमार, मोहम्मद मुस्तकीम आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।