डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 125वें संस्करण को सुना। रविवार को नगर क्षेत्र के समस्त 54 बूथों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना गया। नगर मंडल अध्यक्ष पंकज शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बूथ स्तर पर एकत्र होकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण रेडियो और टीवी के माध्यम से सुना। जिसमें प्रधानमंत्री ने प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र करते हुए जान-माल के नुकसान पर दुख जताया और सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ व अन्य विभागों की सराहना की। साथ ही उन्होंने वोकल फॉर लोकल पर जोर देते हुए स्वदेशी उत्पादों को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर की दो बड़ी उपलब्धियों पुलवामा में डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट और श्रीनगर की शीतल झील पर आयोजित देश के पहले खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल का उल्लेख किया, जिसमें देशभर से 800 से ज्यादा एथलीट शामिल हुए। मंडल अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का हर संदेश समाज के लिए प्रेरणादायी है। हम बूथ स्तर तक जनता को स्वदेशी अपनाने और जनहित के कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे। कार्यक्रम में सभासद अमित कुमार, लक्ष्मी शर्मा, सोनू गोयल, केतन गुप्ता, राजेश कन्नौजिया, राहुल मित्तल, रवि कुमार, मनोज प्रजापति, दीक्षा शर्मा, संदीप कुमार, चंद्रपाल, रकम सिंह, पूनम देवी, मंजू देवी, राधा देवी, आदि थे।