डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज कोटी अठूरवाला भानियावाला का बोर्ड परीक्षा परिणाम शानदार रहा। हाईस्कूल में हार्दिक चमोली एवं इण्टर में शिवानी असवाल ने सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज कोटी अठूरवाला भानियावाला किया टॉप। उतराखण्ड बोर्ड परीक्षा में बारहवीं की छात्रा शिवानी असवाल ने 88% एवं ज्योति राणा ने 80% अंक हासिल किये। शिवानी एवं ज्योति राणा ने कहा की वह सिविल सर्विसेज में जाकर देश सेवा करना चाहती हैं। प्रधानाचार्य महिताब गुसाईं ने बताया कि इण्टर में 23 छात्रों ने प्रथम श्रेणी और सात छात्रों ने विशिष्ट श्रेणी तथा हाईस्कूल में 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी व 5 छात्रों ने विशिष्ट श्रेणी के स्थान पाया।इस अवसर पर प्रधानाचार्य महिताब सांसद प्रतिनिधि रविन्द्र बेलवाल, सुबोध नौटियाल ने छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की और उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की।