डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। बीएसएफ एडवेंचर एंड एडवांस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट डोईवाला में 61वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में बीएसएफ के अधिकारी, सेवानिवृत्त अधिकारी तथा उनके परिजन बड़ी संख्या में शामिल हुए। सोमवार को माधोवाला, डोईवाला स्थित मुख्यालय में दीप प्रज्वलन के साथ उत्सव की शुरुआत हुई। इसके बाद स्कूली बच्चों और संस्थान के कर्मचारियों द्वारा गढ़वाली, कुमाऊनी, पंजाबी, नेपाली गीतों पर लोकनृत्य और विभिन्न देशभक्ति आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। जिनसे दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। संस्थान के कमांडेंट गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि बीएसएफ देश की सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ आंतरिक सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने स्थापना दिवस को सभी के लिए गौरव का क्षण बताया। पूर्व आईजी मनोरंजन त्रिपाठी ने कहा कि ऐसे आयोजन जवानों के मनोबल को बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि बीएसएफ देश की सीमाओं का सच्चा प्रहरी है। कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट हेमंत कोठियाल, सहायक कमांडेंट विकास, राजकुमार नेगी, पूजा, डॉ. मनोज सहित कई लोग मौजूद रहे।









