रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से लोगों को अपील करते हुए कहा गया कि उत्तराखंड के सबसे बड़े देहरादून हवाई अड्डे पर नौकरी देने का अधिकार सिर्फ नई दिल्ली स्थित नियमित मुख्यालय राजीव गांधी भवन सफदरगंज हवाई अड्डा एवं क्षेत्रीय मुख्यालय उत्तरी क्षेत्र रंगपुरी गुरु ग्राम रोड नई दिल्ली द्वारा की जाती है।
देहरादून एयरपोर्ट पर लोगों को नौकरी देने के नाम पर ठगा जा रहा है। जिसके चलते अब तक कई लोग इस जालसाजी का शिकार हो चुके हैं। यह ठग विज्ञान और अन्य माध्यमों से बेरोजगारों और जरूरतमंदों को विभिन्न विभागों में भर्ती का झांसा देकर मोटी रकम वसूलते हैं।
देहरादून एयरपोर्ट के निर्देशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि कुछ समय से हवाई अड्डे पर भर्ती के नाम पर ठगों द्वारा धोखाधड़ी की जा रही है। इसके लिए उन्होंने लोगों से सावधान को सतर्क रहने की अपील की।
उन्होंने कहा कि भर्ती के लिए किसी तरह का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। पूर्व में भी कई बेरोजगारों से देहरादून हवाई अड्डे पर नौकरी देने के नाम पर जालसाजों ने ठगी की थी और एक बार फिर से एयरपोर्ट पर नौकरी के नाम पर फिर कुछ लोग ठगी का शिकार हुए हैं।