डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोईवाला मे राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यापन परिषद (एनएएसी) द्वारा दो दिन तक महाविद्यालय का गहन निरीक्षण करने के उपरांत महाविद्यालय को 62% अंक के साथ प्राप्त हुआ ग्रेड ‘बी’।
परिषद की टीम ने बताया कि यदि महाविद्यालय में एमएससी व एम कॉम की कक्षायें होती, तो छात्र छात्राओं के उन्नयन का परिणाम और अच्छा होता। इसी कारण से वे किन क्षेत्रो में गए ये पता लगाना कठिन होता है। इंफ्रास्ट्रक्चर भी अभी विकसित करने की आवश्यकता है।
सबसे अधिक टीचिंग लर्निंग में अंक प्राप्त हुए। बी ग्रेड प्राप्त होने के बाद प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल ने सभी को शुभकामनाएं दी। भविष्य में एनएएसी के लिए कार्य करने के लिए आज ही से तैयारी शुरु करने के लिए प्रेरित किया।
प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल स्वयं एनएएसी के कार्यो के विशेषज्ञ है, उनके अनुभव का लाभ महाविद्यालय को प्राप्त हुआ है। उनसे पूर्व आईक्यूएसी संयोजक डॉ संतोष वर्मा एवं एनएएसी स्टीयरिंग कमेटी के संयोजक डॉ प्रीतपाल ने प्राचार्य, प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण का धन्यवाद दिया।