रिपोर्टर : प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। आम आदमी पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी बनने से हर कार्यकर्ता पूरे ऊर्जा और जोश में नजर आ रहा है। सोमवार सुबह उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य एवं प्रदेश सचिव विजय पाठक ने दिल्ली स्थित कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। साथ ही उन्होंने आगामी डोईवाला विधानसभा में होने वाले नगर पालिका चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की। प्रदेश सचिव विजय पाठक ने कहा की बीते 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी का राजनीतिक सफर बड़ा ही रोचक रहा है महज कुछ वर्षों में आप देश के आम आदमी की पहली पसंद बनते हुए राष्ट्रीय पार्टी बन गई है। प्रदेश प्रवक्ता राजू मौर्य ने कहा कि पूरे देश में जिस प्रकार सीएम केजरीवाल के काम की नीति के आधार पर आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ़ रहा है उसे देखते हुए उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी का ग्राफ बढ़ना तय है। उत्तराखंड के सभी कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव को लेकर भारी उत्साह है डोईवाला विधानसभा की बात करें तो सभी कार्यकर्ता जमीन पर मेहनत करते हुए आगामी नगर पालिका चुनाव को लेकर तैयारियों में लगे हैं।