डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। धनतेरस के दिन सुबह से शाम तक बाजारों में रौनक बनी रही। लोगों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की। आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक और बर्तन की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ी रही। बाजारों में भीड़ देखकर व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। शुगर मिल रोड, रेलवे रोड, देहरादून रोड, ऋषिकेश रोड, चौक बाजार, जौलीग्रांट मार्ग आदि क्षेत्रों में लोगों ने खूब खरीदारी की। खिल बताशे, आभूषण, बर्तन और झाड़ू की दुकानों पर दिनभर ग्राहकों की आवाजाही बनी रही। आभूषणों की दुकानों में लोगों ने लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, सोने-चांदी के सिक्के और अन्य आभूषण खरीदे। वहीं, शुभता के प्रतीक रूप में लोगों ने झाड़ू, नमक और विभिन्न प्रकार के बर्तन भी खरीदे। शाम ढलते ही बाजार की गलियां ग्राहकों की भीड़ से खचाखच भर गईं और हर तरफ उत्सव जैसा माहौल नजर आया।