रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। अंकिता भंडारी के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी दिलाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संगठन ने मंगलवार को एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
पूर्व सैनिक संगठन द्वारा निर्दोष अंकिता को इंसाफ दिलवाने के लिए उपजिलाधिकारी के माध्यम से उत्तराखंड के सीएम को ज्ञापन दिया। पूर्व प्रधान नरेन्द्र नेगी ने कहा की इस जघन्य अपराध के अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा हो, साथ ही देवभूमि उत्तराखंड में बड़ रहे अपराध को भी नियंत्रण किए जाए। असामाजिक तत्वों एवं अपराधिक मानसिकता के लोगों को चिन्हित कर राज्य से बाहर किया जाए। इस दौरान पूर्व सैनिक कमांडर सोकिन सिंह मठारू, सुनील शर्मा, प्रकाश बहुगुणा, बुधि प्रसाद शर्मा, जरनेल सिंह, राजपाल सिंह नेगी, सतेंद्र सिंह, पूरन सिंह, के एस गुसाइ, रमन सिंह, राजीव आदि उपस्थित रहे।