रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। भोगपुर भागी पंचायत से मामला सामने आया है। जहां 55 वर्षीय नौरतूवाला, भोगपुर निवासी पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जोगेंद्र सिंह के बहने की आशंका है। बृहस्पतिवार को जोगेंद्र सिंह के पुत्र विमल कुमार ने पुलिस को सूचना दी की उनके पिताजी दशहरे की रात करीब दस भजे घर के पास नहर किनारे बैठे थे।
परंतु अब तक भी घर वापिस नही लौटेए जिससे उनके परिजन बेहद ही चिंतित हैं। विमल कुमार ने बताया की उनको आशंका है की रात्रि में तेज बारिश होने के कारण नहर में पानी और बहाव बढ़ने से शायद वह उसने बह गए।
सूचना मिलते ही रानीपोखरी पुलिस व एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पीडब्ल्यूडी कर्मचारी जोगेंद्र की तलाश में जुट गई। टीम द्वारा भोगपुर सिंचाई नहर में गुमशुदा की तलाश की गई परंतु उसमे भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली।
भागी पंचायत प्रधान अजीत पाल ने बताया की गुमशुदा जोगेंद्र के नहर में बहने की संभावनाएं है, जिसकी तलाश जारी है। बताया की करीब तीन किलोमीटर लंबी सिंचाई नहर में कुल 20 चैंबर बने है। जिसमें तलाश की गई, परंतु कोई सुराग नहीं मिला।
सारंगधरवाला उप प्रधान विशाल तोमर ने सिंचाई विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिंचाई विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण ही आज ऐसे हादसा होने की संभावना बन गई है। विभाग द्वारा नहर में जाल न जलाने से उसमें कई जानवर पहले भी बहे हैं परंतु विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता और ना ही विभाग की और से कोई अधिकारी ग्रामीणों का संज्ञान लेता है।
रानीपोखरी थाना अध्यक्ष शिशुपाल राणा ने बताया की सूचना मिलते ही पुलिस व एसडीआरएफ मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की सहायता से गुमशुदा की तलाश में जुट गई, परंतु सिंचाई नहर में काफी ढूंढने के बावजूद भी उनकी कोई जानकारी नहीं मिली।












