रिपोर्टर-प्रियांशु सक्सेना
डोईवाला। पिछले कुछ दिनों से लगातार रुक रुक कर हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। कई दिनों से रुक रुक कर हो रही वर्षा के कारण मौसम में परिवर्तन आया है और गर्म मिजाज का मौसम अब ठंडा पड़ गया है।
जिससे सभी प्राणियों को गर्मी से निजाद मिला और ठंडे मौसम की अनुभूति हुई। परंतु लंबे समय से हो रही इस बरसात से जनता को कई प्रकार की दिक्कतें भी उठानी पड़ रही हैं। जिससे सर्वाधिक खतरा किसानों पर मंडरा रहा है। यदि बारिश यू ही चलती रही तो, खेतों में तैयार हो रही धान की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है।
लगातार वर्षा होने के कारण क्षेत्र की तमाम सड़के जनमग्न हो गई है। जिससे लोगों को आवाजाही में कठिनाई भी हो रही है। झमाझम हो रही बरसात से क्षेत्र के अधिकांश सभी नदी, नाले भी उफान पर हैं।
बारिश के कारण कर्मियों को अपने ऑफिस और बच्चों को स्कूल जाने में भी खासा परेशानी हो रही है। वहीं दुकानदारों ने बताया की बारिश के कारण ग्राहक बाजार आने में परेज कर रहे हैं, जिससे उनकी आमदनी पर भी प्रभाव पड़ रहा है।
डोईवाला बारिश के कारण बड़ा बीमारियों का खतरा
डोईवाला। लगातार चल रही बारिश से सभी नदी, नाले उफान पर है। जिस कारण पानी नालियों में भर गया और उसका अतिप्रवाह होने लगा। सड़क पर भरा नाली का गंदा पानी बीमारियों को सीधा आमंत्रण है। जहां एक ओर डेंगू अपने पांव पसार रहा है तो वहीं नाली का गंदा पानी सड़क पर जमा होने से बीमारी होने का सीधा खतरा है। जिससे राहगीरों और स्थानीय निवासियों को आने जाने में बहुत दिक्कतों और परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासी स्पर्श ने बताया की अधिकतर हर बरसात के बाद ऐसा ही दृश्य देखने को मिलता है। जहां सड़के जलमग्न हो जाती है, नाली से पानी अतिप्रवाह होता है और बीमारी होने का भय निरंतर बना रहता है।










